Posts

Showing posts from November, 2020

Educational philosophy for NET & TETs Exams.

Image
  Differents schools of philosophy. (Theory of ism) Important for NET.  (1).NATURALISM -- only nature exist, nature is better than civilization.  (2).IDEALISM -- spiritual, values, moral, socratic method (3).REALISM -- natural world, values arenatural and absolute, reality exist undercieved (4).PRAGMATISM/EXPERIMENTALISM -- practical, problem solving research, knowledge is what works, values are related, truth is warranted assertion. (5).ESSENTIALISM -- 3r's (4r's ngayon), achievement test, certain knowledge&skills are essential for rational being. (6).PROGRESSIVISM -- process of development, higher level of knowledge, the child's need and interest are relevant to curriculum. (7).EXISTENTIALISM -- knowledge is subjective, man shapes his being as he lives, we are what we do, deciding precedes knowing. (8).PERENNIALISM -- education that last for century, universalist, knowledge is eternally valid. (9).SOCIAL RECONSTRUCTIVISM -- for better society, community based learni...

हम अपनी हक मांगते , सत्ता के ठेकेदारों से

Image
यह मेरे द्वारा रचित नवमीं कविता हैं। इस कविता के माध्यम से मैं वर्तमान यथार्थवाद को चित्रित करने का प्रयास किया हूँ।    चौथा स्तम्भ बिक गया, कभी सवाल ना पूछता जागीरदारों से । न्यायालय न्याय न करती शीघ्र, लगता जा मिली सरकारों से।  सत्ता से सवाल करो, कभी ना डरना इन निरंकुश अत्याचारों से।  हकदार अपनी हक मांगते फिरते, सत्ता के इन ठग ठेकेदारों से । विकास की उम्मीद कैसे करें, सदन भरी पड़ी है गुनाहगारो से।  दीप सा दीप्त करो खुद को,  दूर निकलो अंधभक्ति की अंध्यारो से।  याचना नहीं अब रण करो, मेरी ये गुजारिश है बेरोजगारों से।  हकदार अपने हक मांगते फिरते, सत्ता के इन ठग ठेकेदारों से । सत्तेदार नशे मे चूर है, हो रही है आत्महत्या गरीब पालनहारों  से । अरबों लेकर देश छोड़ भाग गये, वसूल ना सकीं उन कर्जदारों से । शांति संकेत है तूफ़ानों का, होगी क्रांति अब चेतना की गालियारों से।  हकदार अपनी हक मांगते फिरते, सत्ता के इन ठग ठेकेदारों से । सरकार विकास पैदा कर रही है, अपने जुमला वादों व प्रचारों से।  शिक्षित हो तो, बुद्धिजीवी बनाओ खुद को,  तर्कशील...