हम अपनी हक मांगते , सत्ता के ठेकेदारों से
यह मेरे द्वारा रचित नवमीं कविता हैं। इस कविता के माध्यम से मैं वर्तमान यथार्थवाद को चित्रित करने का प्रयास किया हूँ।
न्यायालय न्याय न करती शीघ्र, लगता जा मिली सरकारों से।
सत्ता से सवाल करो, कभी ना डरना इन निरंकुश अत्याचारों से।
हकदार अपनी हक मांगते फिरते, सत्ता के इन ठग ठेकेदारों से ।
विकास की उम्मीद कैसे करें, सदन भरी पड़ी है गुनाहगारो से।
दीप सा दीप्त करो खुद को, दूर निकलो अंधभक्ति की अंध्यारो से।
याचना नहीं अब रण करो, मेरी ये गुजारिश है बेरोजगारों से।
हकदार अपने हक मांगते फिरते, सत्ता के इन ठग ठेकेदारों से ।
सत्तेदार नशे मे चूर है, हो रही है आत्महत्या गरीब पालनहारों से ।
अरबों लेकर देश छोड़ भाग गये, वसूल ना सकीं उन कर्जदारों से ।
शांति संकेत है तूफ़ानों का, होगी क्रांति अब चेतना की गालियारों से।
हकदार अपनी हक मांगते फिरते, सत्ता के इन ठग ठेकेदारों से ।
सरकार विकास पैदा कर रही है, अपने जुमला वादों व प्रचारों से।
शिक्षित हो तो, बुद्धिजीवी बनाओ खुद को, तर्कशील विचारों से।
यदि युवा आ जाये ज़िद पर, फिर कोई डर नहीं तहसीलदारों से।
हकदार अपनी हक मांगते फिरते, सत्ता के इन ठग ठेकेदारों से ।
रचनाकार - अवधेश कुमार
English Translation of the Poem
The Media is sold, never asking questions to the governments.
The court does not do justice quickly, seems to be bias of governments.
Question to the power, never fear these autocratic atrocities.
The entitlements wandered around demanding their rights, from these thugs of power.
How to expect development, Parliament is full of sinners.
Aware yourself like a wise , get away from the darkness of blind faith.
Do not plead now, I request this from the unemployed.
The entitlements wandered around demanding their rights, from these thugs of power.
The power are drunk, getting suicidal from poor parents & farmers .
Billionaire Ran away from the country, could not recover from those borrowers.
Peace is a sign of storms, there will be revolution now with the abuses of consciousness.
The entitlements wandered around demanding their rights, from these thugs of power.
The government is creating development, with its Fake promises and promotions.
If educated, make yourself an intellectual from rational thoughts.
If the youth comes on stubbornness, then there is no fear from the police.
The entitlements wandered around demanding their rights, from these thugs of power.
Comments
Post a Comment