जगदेव बाबु :- एक महान क्रांतिकारी नेता l

जगदेव बाबु एक क्रांतिकारी नेता। जिन्होंने शोषित समाज के उत्थान के लिए अपने जीवन को बलिदान कर दिया। जिन्हें आज की पीढ़ी एकदम से भूल चुके हैं बहुत से लोग जो इनका नाम भी नहीं जानते हैं। आज के इस ब्लॉग में हम जगदेव बाबू- एक क्रांतिकारी नेता के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । राजनीति की चर्चा हो और बिहार का नाम ना आए तो राजनीति की चर्चा आधी अधूरी सी लगती है। बिहार ज़न आंदोलन का गढ़ रहा है और यहां एक से बढ़कर एक क्रांतिकारी नेताओं का जन्म हुआ है l इस बात को अटल बिहारी वाजपेयी भी स्वीकार चुकें है l वे कहते थे कि भले ही उनका जन्म बिहार मे नहीं हुआ हो लेकिन खुद बिहारी मानते थे। और वह कहते थे कि मेरा तो नाम मे भी बिहारी आता है। स्वतंत्रता सेनानी वीर कुँवर सिंह, तिलका मांझी, बिरसा मुंडा, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जय प्रकाश नारायण, गरीबो के मसीहा के नाम से मशहूर श्री लालू प्रसाद यादव। वर्तमान मे श्री नीतीश कुमार है लेकिन श्री नीतीश कुमार ने को हम क्रांतिकारी की श्रेणी मे हम नहीं रख सकते हैं। श्री लालू प्रसाद यादव को 90 के दशक गरीबों का मसीहा कहा गय...