प्रत्यंचा टूट गई है तो क्या?

ज्ञान, यश, शक्ति व सामर्थ बढ़ाऊगा l
-----------------------
प्रत्यंचा टूट गई है तो क्या, मै हार मान लूं,
मैं तो धनुर्धर हूँ नया धनुष लेकर आऊंगा।
तरकश के तीर असफल हुए तो भी ग़म नहीं ,
मैं रिपु वध हेतु रणभूमि मे ब्रह्मास्त्र चलाऊंगा ।
सीख कर हुनर जोश, जुनून और उड़ान का,
मैं अपना ज्ञान, यश, शक्ति व सामर्थ बढ़ाऊगा।
वक़्त के आगे घुटने टेक दिया हूँ तो क्या हुआ,
मैं तो हूं सहिष्णु शाश्वत फिर से उभर जाऊंगा।
तोड़ के इन मुश्किल व जटिल बेड़ियों को,
मैं नवयुवकों का नया मजलिस बनाऊंगा।
सीख कर हुनर जोश, जुनून और उड़ान का,
मैं अपना ज्ञान, यश, शक्ति व सामर्थ बढ़ाऊगा।
बनकर नव दिनकर व अटल सा इस पटल पर,
जनचेतना, ज़न क्रांति व ज़न उत्थान सिखाऊंगा।
इस जहाँ में छूट जाए दामन भले ही इंसान का,
पर दामन उम्मीदों का हाथ से, मैं ना कभी छोड़ाऊगां ।
सीख कर हुनर जोश, जुनून और उड़ान का,
मैं अपना ज्ञान, यश, शक्ति व सामर्थ बढ़ाऊगा।
परिंदों को पर मिला है आसमान उड़ने के लिए,
मैं परिंदों को पिंजरे के कैद से आजाद कराऊंगा।
नहीं है जरूरत मुझे उड़ान भरने के लिए पंखों की,
मैं तो अपने बुलंद हौसलों से फलक को छू जाऊंगा।
सीख कर हुनर जोश, जुनून और उड़ान का,
मैं अपना ज्ञान, यश, शक्ति व सामर्थ बढ़ाऊगा।
रचनाकार :- अवधेश कुमार
Translate of Poem in English
------------------------------------
If my bow string is broken down, I went give up
No, I'm an archer, I will come with new bow.
If the arrow of quiver is fail, there's no sorrow
I'll shoot unfailing weapon of God to kill foe
Having learnt about skill, passion, development,
I'll increase my knowledge, power, fame & strength.
What happened, if I knee down before time,
I'm tolerate eternal, I'll emerge again.
I'll broke complicated chain of superstition,
I'll make a new parliament for youth.
Having learnt about skill, passion, development,
I'll increase my knowledge, power, fame & strength.
By becoming the new Dinkar & Atal of the earth,
I'll teach consciousness & revolution in people.
Even if, A person is left in this world.
But I'll never leave the hands of Hope.
Having learnt about skill, passion, development,
I'll increase my knowledge, power, fame & strength.
The birds have got sky to fly over the earth,
I will liberate all caged bird from the cage.
I don’t need wings to fly, I'm optimistic,
I'll Touch height with help of my lofty morale.
Having learnt about skill, passion, development,
I'll increase my knowledge, power, fame & strength.
Poet :- Awadhesh Kumar
तरकश के तीर असफल हुए तो भी ग़म नहीं ,
मैं रिपु वध हेतु रणभूमि मे ब्रह्मास्त्र चलाऊंगा ।
सीख कर हुनर जोश, जुनून और उड़ान का,
मैं अपना ज्ञान, यश, शक्ति व सामर्थ बढ़ाऊगा।
वक़्त के आगे घुटने टेक दिया हूँ तो क्या हुआ,
मैं तो हूं सहिष्णु शाश्वत फिर से उभर जाऊंगा।
तोड़ के इन मुश्किल व जटिल बेड़ियों को,
मैं नवयुवकों का नया मजलिस बनाऊंगा।
सीख कर हुनर जोश, जुनून और उड़ान का,
मैं अपना ज्ञान, यश, शक्ति व सामर्थ बढ़ाऊगा।
बनकर नव दिनकर व अटल सा इस पटल पर,
जनचेतना, ज़न क्रांति व ज़न उत्थान सिखाऊंगा।
इस जहाँ में छूट जाए दामन भले ही इंसान का,
पर दामन उम्मीदों का हाथ से, मैं ना कभी छोड़ाऊगां ।
सीख कर हुनर जोश, जुनून और उड़ान का,
मैं अपना ज्ञान, यश, शक्ति व सामर्थ बढ़ाऊगा।
परिंदों को पर मिला है आसमान उड़ने के लिए,
मैं परिंदों को पिंजरे के कैद से आजाद कराऊंगा।
नहीं है जरूरत मुझे उड़ान भरने के लिए पंखों की,
मैं तो अपने बुलंद हौसलों से फलक को छू जाऊंगा।
सीख कर हुनर जोश, जुनून और उड़ान का,
मैं अपना ज्ञान, यश, शक्ति व सामर्थ बढ़ाऊगा।
रचनाकार :- अवधेश कुमार
Translate of Poem in English
------------------------------------
If my bow string is broken down, I went give up
No, I'm an archer, I will come with new bow.
If the arrow of quiver is fail, there's no sorrow
I'll shoot unfailing weapon of God to kill foe
Having learnt about skill, passion, development,
I'll increase my knowledge, power, fame & strength.
What happened, if I knee down before time,
I'm tolerate eternal, I'll emerge again.
I'll broke complicated chain of superstition,
I'll make a new parliament for youth.
Having learnt about skill, passion, development,
I'll increase my knowledge, power, fame & strength.
By becoming the new Dinkar & Atal of the earth,
I'll teach consciousness & revolution in people.
Even if, A person is left in this world.
But I'll never leave the hands of Hope.
Having learnt about skill, passion, development,
I'll increase my knowledge, power, fame & strength.
The birds have got sky to fly over the earth,
I will liberate all caged bird from the cage.
I don’t need wings to fly, I'm optimistic,
I'll Touch height with help of my lofty morale.
Having learnt about skill, passion, development,
I'll increase my knowledge, power, fame & strength.
Poet :- Awadhesh Kumar
Comments
Post a Comment