अंग्रेज , इंग्लैंड का मूलनिवासी नही, बल्कि वो प्रवासी थे।
मैं अवधेश कुमार, इस ब्लॉग के माध्यम से ब्रिटिश इतिहास पर फोकस किया हूं। जिस भारत में आर्य और मूलनिवासी में आर्य श्रेष्ठ है। उन्होंने अपने नाम पर भारत का नाम आर्यावर्त भी रखा। क्योंकि वो आदिवासियों और मूलनिवासियों से ज्यादा जागरूक और शिक्षित थे। शिक्षा कि यह ताकत है कि वह अपनी विचारों से किसी को बदलकर अपने जैसा बना सकता है। किसी भी व्यक्ति का मूल अस्तित्व के मिटा सकता है और उसे मानसिक गुलाम बना सकता है। बौद्धिक रूप से जागरूक व्यक्ति अपनी संस्कृति, धर्म, भाषा , जाति और विचारधारा को श्रेष्ठ बताकर किसी को भी MANIPULATE कर सकता है। अफ्रीका और अमेरिका के बारे मे तो सभी जानते हैं। क्योंकि संघर्ष चला हमे इतिहास में पढ़ने को मिल जाता हैं। इंगलैंड के मूलनिवासियों साथ कुछ ऐसा हुआ कि मानो किसी साप ने चूहा के बिल मे घुसकर उसका अस्तित्व के साथ साथ उसका नामो निशान मिटाकर वो प्रवासी ही मूलनिवासी बन गया।
अतीत से वर्तमान तक यही साबित होता है कि साम्राज्य उसी का होता है जो ताकतवर होता है। जो कमजोर होता है उसका अस्तित्व मिट जाता है या मिटा दिया जाता है। ताकत का अभिप्राय राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, सैन्य और शैक्षणिक विचारधारा से है। आधुनिक युग मे विचारधारा और भाषा सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। कार्ल मार्क्स की मार्क्सवादी विचाराधारा में पूरी विश्व के तीन टुकड़े कर दिए थे। वही भाषा के नाम पर देश के टुकड़े हुए। बांग्लादेश और पाकिस्तान कभी एक नही हो पाया क्योंकि दोनों की भाषा अलग थी और कुछ लोग अभी भी अखंड भारत की कल्पना कर रहे हैं।
सभ्यता का पालना कहे जाने वाले यूनान का वर्तमान वैश्विक स्थिति सभी को पता है। प्राचीन काल में यूनान ही विश्व गुरु था जहां सुकरात, प्लेटो व अरस्तू जैसे महान दार्शनिक व सिकंदर जैसा महान शासक था। Greek mythology का जनक यूनान ही था। नेपोलियन के समय फ्रांस और उपनिवेशिक काल में इंग्लैंड का वर्चस्व पूरी दुनियां में था। बाद में अमेरिका और रूस ने महाशक्तियों के रूप में अपना वर्चस्व जमाया लेकिन चीन को भी इन दोनो से कम नही आकलन किया जा सकता।
एक जमाने में रोमन ,ग्रीक और लैटिन भाषाओं का पूरा यूरोप में बोलबाला था । फ्रेंच और जर्मन भाषाओं ने उसका अस्तित्व समाप्त कर डाला था । एक जमाने में अंग्रेजी असभ्यो और अविकासितों की भाषा समझी जाती है। और आज ग्लोबल भाषा है। सत्ता हर चीज को प्रभावित करता हैं । भारतीय परिपेक्ष्य में यहां कि मूलनिवासी द्रविड़ या आदिवासी है लेकिन मूलनिवासियों कि हालत दयनीय है। सिंधिया, होल्कर और राजस्थान के अधिकांश राजघराने जो अंग्रेज के जी हजूरी करते थे उन्हे महान बताया जाता है।
इंग्लैंड का प्राचीन साहित्य पढ़ने से पता चलता है कि जिसे हम अंग्रेज़ समझते है वो इंग्लैंड का मूलनिवासी है ही नहीं। उसका संबंध वर्तमान जर्मनी , निदरलैंड और फ्रांस से है ।
सभ्यता के एक स्तर तक पहुँचे हुए इंग्लैंड के प्राचीनतम निवासी केल्टिक जाति के थे जिनमें पश्चात् के देशांतरवासी ब्रायथन या ब्रिट्न कहलाए, जिससे "ब्रिटेन" संज्ञा निकली।
455 ईसवी में कुछ जर्मन और नीदरलैंड के लड़ाकू जनजातियां Anglo, Saxon और jute ने ब्रिटेन पर कब्जा कर लिया और वहां के मूलनिवासियों को scotland और Holland में खदेड़ दिया था।
1066 में फ्रांस के राजा William the conqueror द्वारा इंग्लैंड की नॉर्मन विजय के साथ समाप्त हुआ।
Norman जाति विजय से परे Anglo-Sexon की पहचान बनी रही, Norman शासन के तहत अंग्रेजी के रूप में जाना जाने लगा , और सेल्ट्स, डेन और नॉर्मन्स के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक एकीकरण के माध्यम से आधुनिक अंग्रेजी लोग बन गए । कुछ समय बाद Angle जातियों का बर्चस्व बढ़ता गया और उन्ही के नाम पर Angle's land नाम पड़ा फिर Engle's land और 12 वीं सदी में England बन गया ।
जब 1066 ईसवी में William The Conqueror इंग्लैंड के राजसिंहासन पर कब्जा कर लिया । उसकी भाषा फ्रेंच थी और उसी के साथ फ्रांसीसी भाषा का इंग्लैंड में प्रवेश हुआ । फ्रांसीसी वहां के राजशाही, प्रशासन, तथा सामाजिक क्रियाकलापों की भाषा बन गयी । उसके बाद के अंग्रेज राजाओं का झुकाव भी फ्रेंच भाषा की ओर रहा । अंग्रेज़ी बोलने वाला अब कम शिक्षित, पिछड़े एवं असंस्कृत समझे जाने वाले आम आदमी तक सीमित रह गया था। जिनकी संख्या निःसंदेह अधिक थी परंतु जो समाज में ताकत नहीं रखते थे । इस दौर में अंग्रेज़ी का स्वरूप बदलता गया ।
शासकीय भाषा फ्रांसीसी के वर्चस्व को झेल रही अंगरेजी की प्रतिष्ठा में बदलाव तब आया जब इंग्लैंड का राजा ‘ KING JOHN ’ 1204 में Normandy का प्रदेश फ्रांस के हाथों खो बैठा । तब आरंभ हुआ इंग्लैंड का फ्रांस के विरुद्ध लंबे काल तक चला संघर्ष । उस दौर में इंग्लैंडवासियों द्वारा फ्रांसीसी क्षेत्र में अर्जित भूस्वामित्व, व्यवसाय, आदि छोड़ने की भी नौबत आ गयी ।
हालत बदलने लगे और चौदहवीं सदी के अंत तक (1350-1380) फ्रांसीसी के बदले अंग्रेज़ी भाषा शिक्षा का माध्यम बन गयी । सामाजिक वास्तविकता को देखते हुए वह 1362 में राज-दरबार की भाषा भी घोषित हो गई । ज्ञातव्य है कि 1399 में सिंहासन पर बैठने वाला किंग हेनरी चतुर्थ (King Henry IV) इस काल का पहला राजा था जिसकी मातृभाषा अंग्रेज़ी थी ।
उसी समय Geoferry Chaucer के द्वारा The Canterbury Tales लिखा गया एवम Chaucer को अंग्रेजी साहित्य का जनक भी कहा जाता हैं।
लेखक - अवधेश कुमार
I am Awadhesh Kumar, through this blog, I focus on British history. Arya is superior between Aryans and natives in India . They also named India Aryavarta by themself Because they were more aware and educated than the tribals and natives. This is the power of education which can be changed the conception of thoughts of anyone and modify him like himself. It can erase the core of any person's existence and make him a mental slave. An intellectual & aware person can MANIPULATE anyone by claiming that his culture, religion, language, caste and ideology are superior. Everyone aware of the history the of Africa and America, Because we studied about the struggle were going on in history. Something happened similarly to the natives of England as if a snake (migrants) had entered the rat's (native) hole and erased all traces of its existence along with its history and that migrant itself became a native.
Past to Present, it is proved that the empire belongs to the one who is powerful. That which is weak ceases to exist or his existence is erased. Power refers to political, social, economic, military and educational ideology. In the modern era, ideology and language play the most important role. In the Marxist ideology of Karl Marx, the entire world was divided into three territory . The country divided into state in the name of language. Bangladesh and Pakistan could never unite because both had different languages and some people are still imagining a united India.
Everyone knows the current global situation of Greece, which is called the cradle of civilization. In ancient times, Greece was the world leader where there were great philosophers like Socrates, Plato and Aristotle and great ruler like Alexander. Greece was the father of Greek mythology. During the time of Napoleon, France as well as during the colonial period, England had dominance over the whole world. Later America and Russia established their supremacy as superpowers but China also cannot be assessed as less than these two.
At one time, Roman, Greek and Latin languages were dominant in the whole of Europe. French and German languages had ended its existence. At one time English was considered the language of the uncivilized and underdeveloped. And today it is a global language. Power affects everything. In the Indian context, the natives here are Dravidian or tribal but the condition of the natives is pathetic. Scindia, Holkar and most of the royal families of Rajasthan who used to attend the British are said to be great.
Reading the ancient literature of England reveals that those whom we think of as Englishmen are not natives of England at all. It belongs to present-day Germany, Netherlands and France.
The earliest inhabitants of England who reached a level of civilization were of the Celtic race, whose later immigrants were called Brythons or Britons, from which the noun "Britain" was derived.
In 455 AD, some Germanic and Netherlandish warrior tribes, Anglo, Saxon and Jute, captured Britain and expelled its natives to Scotland and Holland.
Ended with the Norman conquest of England by King William the Conqueror of France in 1066.
The Norman race persisted in Anglo-Saxon identity beyond the conquest, becoming known as the English under Norman rule, and becoming the modern English people through social and cultural integration with the Celts, Danes and Normans. After some time, the dominance of the Angle castes increased and the name Angle's Land was named after them, then Engle's Land and in the 12th century it became England.
When William The Conqueror captured the throne of England in 1066 AD. His language was French and with him the French language entered England. French became the language of monarchy, administration and social activities there. The subsequent English kings also inclined towards the French language. English speaking was now limited to the common man who was considered less educated, backward and uncultured. Whose number was undoubtedly more but who did not have power in the society. During this period the form of English kept changing.
The prestige of English, which was facing the dominance of French as the official language, changed when King 'KING JOHN' of England lost the territory of Normandy to France in 1204. Then began England's long-running struggle against France. During that period, there was a situation of the English people giving up the land ownership, business, etc. acquired in French territory.
The situation started changing and by the end of the fourteenth century (1350-1380), the English language became the medium of education instead of French. Keeping in view the social reality, it was also declared the language of the royal court in 1362. It is known that King Henry IV, who ascended the throne in 1399, was the first king of this period whose mother tongue was English.
At the same time, The Canterbury Tales was written by Geoffrey Chaucer and Chaucer is also called the father of English literature.
Blogger - Awadhesh Kumar
Comments
Post a Comment