अंतर्मुखी व्यक्तित्व के अनोखे गुण l



आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से  व्यक्तित्व के बारे में जानेंगे l अंतर्मुखी व्यक्तित्व की जो गलत अवधारणाएं हैं मैं उससे आपको रूबरू कराऊंगा। हम अंतर्मुखी व्यक्तित्व के 15 गुणों के बारे में जानेंगे। 

 कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि जो व्यक्ति  कम बोलता है, गुमसुम सा या चुप रहता है, समाज से दूरी बनाकर रहता है वैसे व्यक्तियों में निर्णय क्षमता का अभाव होता है। जबकि मनोवैज्ञानिक अध्ययन से पता चलता है कि कम बोलने वाले व्यक्ति हमेशा चिंतनशील होते हैं इनके मस्तिष्क में कुछ ना कुछ विचार चलता रहता है। परिस्थितियों की समझने की क्षमता इनके अंदर सबसे ज्यादा होती हैl इनके अंदर बहुत सारे गुणों का भंडार होता हैl यह अपने इच्छा क्षमता के अनुसार आसपास में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैंl आसान भाषा में हम इनको छुपा रुस्तम कह सकते हैंl यह अपने जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैंl इन्हें बिना वजह बोलने की आदत नहीं होती हैl यह किसी के सामने खुद को ऐसा कभी नहीं प्रकट करते हैं कि मैं ही श्रेष्ठ हूं। दिखावे की जिंदगी इन्हें पसंद नहीं होता है। ये बोलने में कम और करके दिखाने में ज्यादा यकीन रखते हैं। समाज में इनका स्थान सबसे ऊंचा होता है क्योंकि यह बुद्धिजीवी वर्ग में आते हैंl परिस्थिति के अनुसार अपने आप को बदल लेते हैं और किसी को पता भी नहीं चलता है की अंतर्मुखी से बहिर्मुखी कब हो गये। ये दृढ़ निश्चय ही होते हैं और कभी भी अपने अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास कर सकते हैं। ये आशावादी और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं इनके अंदर नैतिकता कूट-कूट कर भरी होती हैl  साथ ही साथ है मानवतावादी और उदारवादी होते हैंl इनके लिए हर चीज करना मुमकिन होता है। इनके प्लान हमेशा पूरे होते हैं।

शिक्षा मनोविज्ञान में सामाजिक अन्तःक्रिया के आधार पर व्यक्तित्व का वर्गीकरण मनोवैज्ञानिक जुंग ने व्यक्तित्व का वर्गीकरण करने के लिए व्यक्तियों को उनकी सामाजिक अन्तःक्रिया के स्वरूप को आधार मानकर निम्नलिखित तीन वर्गों में विभाजित किया है–

1.अन्तर्मुखी व्यक्तित्व :-
अंतर्मुखी व्यक्तित्व के लोग सोचने, मनन और चिंतन जैसे कार्य में गुणी होते हैं। मनोवैज्ञानिक जुग ने व्यक्तित्व के वर्गीकरण में इस वर्ग में उन व्यक्तियों को शामिल किया है जो आत्म चिंतन आत्म केंद्रित और शांति प्रिय होते हैं। ऐसे व्यक्ति जिनमें लीक से हटकर चलने, कुछ नया सोचने एवं करने की इच्छाशक्ति होती है,  सृजनशील व्यक्ति संवेदनशील होते हैं, प्रगतिशील और स्वतन्त्र निर्णय लेने में सक्षम होते हैं।

अंतर्मुखी व्यक्तित्व के व्यक्ति संवेदनशील, कर्तव्यनिष्ठ और मितभाषी होते है। व्यक्तित्व के वर्गीकरण में इस वर्ग के व्यक्ति प्रायः संकोची होते हैं, समाज में अपने विचार रखने में संकोच करते हैं, और सामाजिक व्यवहार में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।
उदाहरण के तौर पर कोई ऐसा लेखक जो लेखन कार्य में बहुत ही अच्छा है, लेकिन वह एक अच्छा वक्ता नहीं है, तो उसको हम अंतर्मुखी व्यक्तित्व का व्यक्ति कह सकते हैं। 

2• बहिर्मुखी व्यक्तित्व :-
व्यक्तित्व के वर्गीकरण में मनोवैज्ञानिक जुंग ने बहिर्मुखी व्यक्तित्व में उन व्यक्तियों को रखा है जो समाजकेन्द्रित, व्यावहारिक, साहसिक, चिन्तामुक्त और आशावादी होते हैं। ऐसे व्यक्ति सामाजिक कार्यों में रूचि लेते हैं और लोकप्रियता प्राप्त करते हैं। जैसे कि एक कुशल वक्ता।

3• उभयमुखी व्यक्तित्व :-
जिन व्यक्तियों में अन्तर्मुखी एवं बहिर्मुखी दोनों व्यक्तित्वों के लक्षण लगभग समान रूप से उपस्थित होते हैं, उन्हें मनोवैज्ञानिक जुंग ने व्यक्तित्व के वर्गीकरण में उभयमुखी वर्ग में रखा है।

 जमाने के साथ लोगों का रहन-सहन तो बदल ही रहा है, साथ ही जीने का तरीका भी बदल रहा है। आज कई लोग ऐसे हैं, जो या तो किसी मजबूरी में जैसे नौकरी इत्यादि के कारण अकेले रह रहे हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बिना किसी मजबूरी के अपनी मर्जी से अकेले रहना पसंद कर रहे हैं। अकेले रहना वाकई आसान काम नहीं है। जो लोग अपनी मर्जी से अकेले रहते हैं, उनमें कुछ बुनियादी गुण होते हैं। आइए जानते हैं इनके गुणों के बारे में-

अंतर्मुखी व्यक्तित्व के 15 गुणl
 
1. अकेले रहने वाले लोग अपने आप में ही संपूर्ण महसूस करते हैं। ये लोग खुद को ही अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं।व्यक्ति कभी भी भीड़ का अनुसरण नहीं करते तथा वे ऐसे लोग होते हैं जो अपने तरीके से अपना जीवन बिताना पसंद करते हैं। अंतर्मुखी व्यक्ति इस बात को आधार बनाकर निर्णय नहीं लेते कि क्या चीज़ लोकप्रिय है। वे हमेशा वही करते हैं जो उन्हें अच्छा लगता है तथा उन्हें दूसरों से अपनी तुलना करना पसंद नहीं होता।
 
2. वे अपनों से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन अकेले समय बिताने में भी उन्हें कोई परेशानी नहीं होती। बल्कि ऐसे समय में भी वे समय का सदुपयोग करना अच्छी तरह से जानते हैं। कभी किताबों में मन बहलाकर तो कभी अपने पसंद की चीजें कर वे इस अकेलेपन का भी खुलकर आनंद लेते हैं। ऐसे लोग आत्मविश्वास से भरपूर और सकारात्मक सोच वाले होते हैं।
 
3. ये लोग इस बात की ज्यादा परवाह नहीं करते कि दूसरे क्या सोचेंगे? ये अपने मन का काम करते हैं और जिंदगी को भरपूर जीते हैं।अंतर्मुखी व्यक्ति भी भी यह जानते हैं कि किस प्रकार आराम और मज़ा किया जा सकता है, केवल उनका तरीका कुछ अलग होता है। वे बाहर जाकर पूरी रात पार्टी करना पसंद नहीं करते बल्कि वे घर पर रहकर अपनी मनपसंद मूवी (फिल्म) देखकर या अपनी मनपसंद किताब पढ़कर समय बिताना पसंद करते हैं। अंतर्मुखी व्यक्तियों को घर में रहकर अपनी मनपसंद गतिविधियाँ करने में अधिक आनंद आता है। वे स्वयं के साथ अधिक पसंद करते हैं।
 
4. छोटी-बड़ी गलतियों से खुद ही सीखते हैं और भावनात्‍मक रूप से मजबूत होते हैं। ज्यादा बोलने वाले लोग अपनी हर बात दूसरों को बताते हैं और साथ ही दूसरों के हस्तक्षेप की वजह से प्लान बनाते और बिगाड़ते हैं। लेकिन अंतर्मुखी लोग अपनी बात किसी से नहीं कहते, जब तक चीज फाइनल ना हो जाए तब तक ये लोग किसी को कुछ नहीं बताते, तभी तो इनके प्लान हमेशा पूरे होते हैं।
 
5. अपने लिए नियम ये खुद बनाते हैं और उसका कड़ाई से पालन करते हैं।अंतर्मुखी लोगों की यह कमी कह लीजिए या विशेषता, लेकिन उनके लिए किसी पर विश्वास करना एक टेढ़ी खीर है। ये लोग जल्दी किसी को ना तो अपना बनाते हैं और ना ही किसी पर आंख मूंद कर जल्दी विश्वास करते हैं।

6. ये लोग खुले विचारों के तो होते हैं, लेकिन अपने नैतिक मूल्यों से समझौता नहीं करते। अनुशासित रहकर अपनी दिनचर्या व्यती‍त करते हैं।

7. इमोशंस से लेकर आर्थिक मामलों तक में ये आत्‍मनिर्भर होते हैं।
किसी भी प्रकार की गतिविधि को बहुत जल्द से सीख लेते हैं l
 
8. ये अपने जीवन में स्पष्ट और ईमानदार होते हैं। उतना ही काम हाथों में लेते हैं जितना कि वे कर पाएं। जितनी जिम्मेदारी लेते हैं फिर उसे बड़ी खूबी से निभाते भी हैं।
 
9. ये लोग मात्र दूसरों को खुश करने के लिए हर काम के लिए हामी नहीं भरते। अपनी क्षमता अनुसार काम करते हैं और खुश रहते हैं।

10. यह आंतरिक रुप से काफी सशक्त होते हैं और अपने आसपास के माहौल और परिवेश को परिवर्तित करना चाहते हैं यह बुद्धिजीवी प्रवृत्ति के अंतर्गत आते हैंl 

11.सुनने की कला - अंतर्मुखी लोगों में किसी की बात को ध्यान से सुनने और समझने की कला होती है, जो हर किसी में नहीं होती। कम बोलना और ज्यादा सुनना इनके ज्ञान और समझने की क्षमता को बढ़ाता है। यही कारण है कि जब इन्हें किसी को कोई बात समझानी हो, तो ये बड़े सटीक और सरल तरीके से समझा पाते हैं।

12.कहने से पहले सोचना - अंतर्मुखी लोगों में यह भी एक खासियत होती है कि वे एक बार कुछ कहने के पहले दो बार जरूर सोचते हैं, फिर सही शब्दों में सही तरीके से अपनी बात रख पाते हैं। वे हर बात पर गौर करना जानते हैं, और हर रिश्ते को अहमियत देते हैं, इसलिए अपने शब्दों को हमेशा तौलकर ही बोलते हैं। अंर्तमुखी लोग बहिर्मुखी लोगों की अपेक्षा अधिक संवेदनशील होते हैं।

 13.खुद पर विश्वास - भले ही अंतर्मुखी लोग कम बोलते हैं, लेकिन उनमें आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती। बल्कि उन्हें दूसरों की अपेक्षा खुद पर ज्यादा भरोसा होता है। वे अपने निर्णय के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होते और यही कारण है कि वे अच्छे या बुरे परिणाम के लिए किसी और को दोषी भी नहीं ठहराते।

14.यदि आपका कोई मित्र अंतर्मुखी है तो आप बहुत सौभाग्यशाली हैं क्योंकि अंतर्मुखी लोग सच्ची मित्रता रखते हैं और वे वास्तव में ईमानदार होते हैं। आप अपने अंतर्मुखी मित्र को कभी भी याद कर सकते हैं तथा निश्चित रूप से वे किसी भी कठिन परिस्थिति में आपकी सहायता अवश्य करेंगे ।

15.कई लोग अंतर्मुखी व्यक्तियों को रूखा और क्रूर समझते हैं केवल इसलिए क्योंकि वे निष्कपट, ईमानदार और थोड़े से स्पष्टवक्ता होते हैं। अंतर्मुखी व्यक्ति छोटी बातों की तुलना में अर्थपूर्ण बातें करना पसंद करते हैं, हालाँकि कभी कभी वे अन्य बातें करना भी पसंद करते हैं। 

यदि आप अपनी पार्टी में अंतर्मुखी व्यक्ति को बुलाते हैं और यदि वे आपके निमंत्रण को अस्वीकार कर देते हैं तो ये न सोचें कि वे रूखे हैं। वे जरूरत के हिसाब से  अपने कार्यों की प्राथमिकता देते हैं। छोटे मोटे कार्यक्रमों मे ये जल्दी हिस्सा नहीं लेते हैं क्योंकि ये समय का सदुपयोग करना बखूबी जानते हैं। वे आपकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते, वे थके हुए हो सकते हैं और वास्तव में उन्हें आराम की आवश्यकता हो सकती है। अंतर्मुखी व्यक्ति वास्तव में अच्छे लोग होते हैं जो वास्तव में एक अर्थपूर्ण संबंध बनाना चाहते हैं और उनका उद्देश्य कभी भी किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं होता।

हम में से अधिकांश लोग ऐसा मानते हैं कि अंतर्मुखी व्यक्तियों को बात करना पसंद नहीं होता। यह एक मिथक है। हाँ ये बात सच है कि अंतर्मुखी व्यक्ति बातों को सोचने और उनका विश्लेषण करने के लिए तथा सभी तथ्यों को एकत्रित करने के लिए अधिक समय लेते हैं तथा उन्हें जल्दबाज़ी में कोई निर्णय लेना पसंद नहीं होता। जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि कुछ अंतर्मुखी व्यक्ति छोटी बातें करना पसंद नहीं करते परंतु यदि आप ऐसी कुछ बातें करें जिसमें उनकी रूचि हो तो आप देखेंगे कि वे अंतर्मुखी नहीं हैं।म अंर्तमुखी बच्चों की ज्यादा परवाह करते हैं। उन पर हमेशा ध्यान देते रहते हैं क्योंकि अक्सर ऐसी सोच होती है कि वो अन्य लोगों से अलग हैं लेकिन मनोवैज्ञानिक सूसेन केन के मुताबिक अंर्तमुखी अजीब और अलग नहीं होते। अपनी किताब में केन ने इस बात का जिक्र भी किया है कि अंर्तमुखी और शर्मीले स्वभाव में अंतर होता है। हालांकि अंर्तमुखी शर्मीले भी हो सकते हैं लेकिन सभी ऐसे हों ये जरूरी नहीं। केन के मुताबिक अंर्तमुखता ही ऐसे लोगों की रहस्यमयी ‘’सुपरपावर’’ होती है। केन ने दुनिया के ऐसे कई अंर्तमुखी जैसे - महात्मा गांधी, अल्बर्ट आइंसटाइन,अब्राहम लिंकन, बिल गेट्स, बराक ओबामा, एमा वॉटसन आदि का नाम भी गिनाया है जो वाकई एक मिसाल के तौर पर सबके सामने आए।
ब्लॉगर :-अवधेश कुमार

Today we will learn about personality through this blog. I will introduce you to the wrong concepts of introverted personality. We will learn about the 15 qualities of introverted personality. 

 There is a lack of decision-ability among individuals who keeps distance from society. Whereas psychological studies show that people with low speech are always reflective and have some thoughts in their brain. The ability to understand situations is the highest inside them. There is a lot of quality inside them. It has the ability to change the surroundings according to its will capacity. In easy language we can call them hidden rustam. They do not have the habit of speaking without reason. They never reveal themselves to anyone that I am the best. He does not like the life of appearances. They are less confident in speaking and more confident in doing it. Their place in the society is the highest because they fall in the intellectual class. They change themselves according to the situation and no one knows. That is, when did you become extrovert from introvert. They are determined and can develop leadership within themselves at any time. They are optimistic and full of confidence, morality is coded in them. At the same time they are humanists and liberals. It is possible to do everything for them. Their plans are always fulfilled.

Classification of Personality on the basis of Social Interaction in Education Psychology Psychological Jung has classified individuals into the following three classes for classification of personality as the basis of the nature of their social interaction:

1. Introverted personality: -
People with introverted personality are virtuous in tasks like thinking, contemplation and contemplation. The psychological jug classifications of personality include those individuals in this class who are self-centered, self-centered and peaceful. Individuals who have the will to move out of the box, think and do something new, creative people are sensitive, capable of making progressive and independent decisions.

People with introverted personality are sensitive, dutiful and reticent. Individuals of this class are often shy in their classification of personality, are hesitant to put their views in society, and are not able to perform as well in social behavior.
For example, a writer who is very good in writing but is not a good speaker, then we can call him a person of introverted personality. 

2 • Extroverted personality: -
In the classification of personality, psychologist Jung has placed extroverted individuals who are socially focused, practical, adventurous, worry-free and optimistic. Such individuals take interest in social work and gain popularity. Such as a skilled speaker.

3 • Amphibian personality: -
Individuals in whom introverted and extroverted personalities have almost the same characteristics, psychologist Jung has placed them in the class of personality in the class.

 With the times, people's living standards are changing, as well as the way of living. Today there are many people who are either living alone due to any compulsion such as job etc., there are some people who prefer to be alone without any compulsion. Being alone is not really easy. People who live alone on their own will have some basic qualities. Let's know about their properties-

15 qualities of introverted personality.
 
1. People living alone feel complete in themselves. These people consider themselves to be their best friends. Individuals never follow the crowd and they are people who like to spend their lives in their own way. Introvert individuals do not decide on the basis of what is popular. They always do what they like and they don't like to compare themselves to others.
 
2. They love their loved ones a lot, but they do not have any problem in spending time alone. But even in such times, they know how to use the time well. Sometimes by indulging his mind in books and sometimes by doing things of his choice, he also enjoys this loneliness openly. Such people are full of confidence and positive thinking.
 
3. These people do not care much about what others will think? They work their mind and live life to the fullest. Even introverted people also know how to relax and have fun, only their way is different. They do not like to go out and party all night, rather they prefer to spend time at home watching their favorite movie (movie) or reading their favorite book. Introverted people enjoy more of their favorite activities at home. They like more with themselves.
 
4. Learn from small and big mistakes on their own and become emotionally strong. People who speak more, tell their everything to others and at the same time due to the intervention of others, make plans and spoil it. But introverted people do not say their thing to anyone, until these things are final, these people do not tell anyone, then only then their plans are always fulfilled.
 
5. They make the rules for themselves and strictly follow them. Say this lack or characteristic of introverted people, but for them to believe in someone is a crooked pudding. These people do not make anyone their own soon nor do they blindly believe anyone.

6. These people are open-minded, but do not compromise their moral values. They keep their daily routine by being disciplined.

7. They are self-sufficient ranging from emotions to economic matters.
Learn any type of activity very quickly.
 
8. They are clear and honest in their life. They take as much work in their hands as they can. They also take the responsibility that they have to play very well.
 
9. These people do not agree to everything just to make others happy. Work to your potential and be happy.

10. They are very strong internally and want to change the environment and surroundings around them. 

11. The Art of Listening - In the introverted people, there is the art of listening and understanding someone's attention, which is not in everyone. Speaking less and listening more increases their knowledge and ability to understand. This is the reason that when they have to explain something to someone, they are able to explain it in a very precise and simple way.

12. Thinking before saying - It is also a specialty among introverted people that they think twice before saying something once, then they are able to put their point in the right words. They know to consider everything, and give importance to every relationship, so always weigh their words and speak them. Entitled people are more sensitive than extroverted people.

 13. Believe in yourself - Even though introverted people speak less, but there is no lack of confidence in them. Rather, they have more confidence in themselves than others. They do not depend on others for their decision and that is why they do not blame anyone else for good or bad results.

14. If a friend of yours is introverted then you are very fortunate because introverted people have true friendship and they are really honest. You can remember your introverted friend at any time and he will surely help you in any difficult situation.

15. Many people consider introverted people as rude and cruel only because they are honest, honest and a bit outspoken. Introvert people like to talk meaningful than small things, although sometimes they like to do other things. 

If you call an introverted person in your party and if they decline your invitation, don't think they are rude. They prioritize their tasks according to need. They do not participate in small programs quickly because they are well aware of the time. They do not want to hurt your feelings, they may be tired and in fact they may need rest. Introverted people are really good people who really want to have a meaningful relationship and their purpose is never to harm anyone.

Most of us believe that introverted people do not like to talk. This is a myth. Yes, it is true that introverted people take more time to think and analyze things and to collect all the facts and they do not like to take any decision in haste. As I said above, some introverted people do not like to talk small things but if you do some things in which they are interested then you will see that they are not introverted. HI care more for introverted children. Always pay attention to them because there is often a thought that they are different from other people but according to psychologist Susen Kane, the introverts are not strange and different. In his book, Kane has also mentioned that there is a difference between introverted and shy nature. Although introverted can be shy but it is not necessary that everyone should be like this. According to Kane, introversion is the mysterious "superpower" of such people. Ken has also named many of the world's last such as Mahatma Gandhi, Albert Einstein, Abraham Lincoln, Bill Gates,  Barack Obama, Emma Watson, etc., who really came out as an example.
Blogger: - Awadhesh Kumar




Comments

Popular Post

शिक्षित बेरोजगारी - एक विकट समस्या l

मनुस्मृति ग्रंथ का विरोध होता है क्यों?

अंग्रेजी साहित्य के जनक — Jeoffrey Chaucer का जीवनी।

जगदेव बाबु :- एक महान क्रांतिकारी नेता l

क्रांतिकारी कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’

अंग्रेजी साहित्यिक विकास का सार

जय भीम , नमो बुद्धाय में अम्बेडकर का नाम क्यों?

कलम की ताकत

हिन्दी भाषा पर व्यंग