कलम की ताकत


कलम की ताकत के सामने,
हमेशा घुटने टेकी है ये तलवारl
कमियों को देख कर मैं तो बोलूंगा,
R. T. I देता है मुझको  अधिकार l

 मेरी तो है बस यही एकमात्र ईच्छा , 
मिले सबको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा l
कमी किस में है सरकार या जनता में, 
 बुद्धिजीवियों करो इसकी समीक्षाl

मजदूर या हो अफसर का संतान, 
मिले शिक्षा सब को एक समान l
 यह जगाती हमारे अंदर स्वाभिमान, 
 क्यों फेल है सर्व शिक्षा अभियान l

पढ़ेंगे बढ़ेंगे बुराइयों पर जीतेंगे कभी, 
 इस बात पर तुम करो गहन विचार l
जनतंत्र के अधिनायक है हम सभी,
कभी भी ना समझना खुद को लाचारl

कितना भी पढ़ो कभी ना होती पूरीl
 इसके बिना तो है जीवन अधूरी l
प्रत्येक प्राप्त करे इसे, ये हैं जरूरी l
शिक्षा के आगे हारता है हर मजबूरी l

रचनाकार :- अवधेश कुमार









In front of the power of the pen,
This sword is always kneeling.
Seeing the inappropriate , I will say,
RTI gives me the rights. 

 This is my only wish, 
Everybody gets quality education.
What is lacking in the government or public, 
 The intellectuals review it.

Worker or officer's child, 
Everyone should get education equal.
 It arouses self-respect in us, 
 Why Sarva Shiksha Abhiyan fails

Will read, will conquer evils, ever 
 You do a deep thought on this matter.
All of us are dictators of democracy
Never think you feel helpless

No matter how much you read, it never happens.
 Life is incomplete without it.
Everyone receives it, these are necessary.
Loses every compulsion in front of education.

 Poet ~ Awadhesh  Kumar


Comments

Popular Post

शिक्षित बेरोजगारी - एक विकट समस्या l

अंग्रेजी साहित्य के जनक — Jeoffrey Chaucer का जीवनी।

मनुस्मृति ग्रंथ का विरोध होता है क्यों?

जगदेव बाबु :- एक महान क्रांतिकारी नेता l

क्रांतिकारी कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’

अंग्रेजी साहित्यिक विकास का सार

हिन्दी भाषा पर व्यंग

अंतर्मुखी व्यक्तित्व के अनोखे गुण l

अखण्ड भारत का निर्माता - मौर्य सम्राट चक्रवर्ती अशोक महान