भारत रत्न : जननायक कर्पूरी ठाकुर एक समाजवादी नेता

शिक्षा हमें स्वतंत्र व आत्मनिर्भर बनाती है। शिक्षा मनुष्य के अंदर अच्छे और आकर्षक गुणों का विकास करती है। शिक्षा लोगों को अंधविश्वास, भय और अज्ञानता से मुक्त करती है और उन्हें देश का वफादार और सच्चा नागरिक बनाती है। देश के पहले मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने अपने राज्य में मैट्रिक तक मुफ्त पढ़ाई की घोषणा की थी। जी हां, बिल्कुल सही समझे, हम पिछड़ों-दबे-कुचलों के मसीहा बिहार के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री और दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर की बात कर रहे हैं जिन्हें लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक कहा जाता है। 24 जनवरी 2025 को कर्पूरी ठाकुर की बात 101वां जन्मदिवस है।

जननायक कर्पूरी ठाकुर भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक राजनीतिज्ञ और बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। नाई जाति में जन्म लेने वाले कर्पूरी ठाकुर सरल हृदय के राजनेता माने जाते थे। वे सामाजिक रूप से पिछड़ी जाति से जुड़े थे, लेकिन उन्होंने राजनीति को जनसेवा की भावना के साथ जिया था। उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जननायक कहा जाता है।

जननायक कर्पूरी ठाकुर भारत रत्न पाने वाले 5 वें बिहारी हैं। इसके पहले बिहार की विभूति डा. विधानचंद्र राय, देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद, सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन के जनक जेपी और शहनाई के जादूगर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान भारत रत्न से सुशोभित हो चुके हैं। पटना में जन्म लेने वाले डॉ. विधानचंद्र रॉय को 1961 में भारत रत्न से नवाजा गया था। स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को राजनैतिक और सामाजिक योगदान के लिए 1962 में भारत रत्न मिला। लोकनायक जयप्रकाश नारायण को 1999 में भारत रत्न दिया गया था। बिहार के बक्सर में जन्म लेने वाले मशहूर शहनाई वादक उत्साद बिस्मिल्लाह खां को 2001 में भारत रत्न दिया गया था। और इस कड़ी को समृद्ध करते हुए अब भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को दिया गया है। बिहार से जुड़ी इन सभी विभूतियों को मरणोपरांत भारत रत्न मिले हैं। 

केंद्र सरकार ने महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर(Karpoori Thakur) को भारत रत्न का सम्मान मरणोपरांत दिया गया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की मौत के 36 साल बाद देश का सर्वोच्च सम्मान देने का फैसला लिया गया। 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती है और उससे एक दिन पहले केंद्र सरकार ने ये एलान कर  उनकी जन्मशताब्दी पर 24 जनवरी 2024 को केंद्र सरकार सिक्का और नये स्वरूप का डाक टिकट जारी किया था। बिहार के नेता कई वर्षों से जन नायक को भारत रत्न देने की मांग करते रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने कर्पूरी ठाकुर के पदचिह्नों पर चलते हुए ऊंची जाति के गरीबों को 10 फीसदी और सभी वर्गों की महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण पूरे देश में लागू कर दिया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की सरकार ने जब पिछड़े वर्ग के लिए 26 फीसदी आरक्षण लागू किया था, तब जनसंघ के वरिष्ठ नेता कैलाशपति मिश्र उनकी सरकार में वित्त मंत्री थे और आरक्षण नीति को उनका समर्थन था।

कर्पूरी ठाकुर के जीवन के तीन चरण:

  • 1. स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी अगुआ (1942-1967):  कर्पूरी ठाकुर की राजनीतिक यात्रा एक स्वतंत्रता सेनानी और एक समर्पित समाजवादी के रूप में जयप्रकाश नारायण, डॉ. राममनोहर लोहिया और रामनंदन मिश्रा जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में शुरू हुई। इस अवधि ने समाजवादी आदर्शों और सिद्धांतों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की नींव रखी जो उनके बाद के राजनीतिक करियर को परिभाषित करेगी।

  • 2. मुख्यमंत्री और सबसे बड़े समाजवादी नेता (1970-1979):  1970 में बिहार के मुख्यमंत्री बने ठाकुर ने राजनीतिक रूप से उथल-पुथल भरे दौर में दो कार्यकाल पूरे किए। हिंदी को बढ़ावा देने, उर्दू को दूसरी आधिकारिक भाषा घोषित करने और व्यापक सामाजिक-आर्थिक सुधारों की शुरुआत करने सहित उनकी नीतियों ने राज्य पर एक अमिट छाप छोड़ी। हालाँकि, उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान एक अभूतपूर्व आरक्षण प्रणाली का कार्यान्वयन था, जिसने समावेशी शासन के लिए मंच तैयार किया।
  • 3. बाद के वर्ष और राजनीतिक पहचान का संघर्ष (1980-1988):  अपनी शुरुआती सफलताओं के बावजूद, ठाकुर को अपने करियर के आखिरी दौर में चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्हें अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) का नेता करार दिया गया, लेकिन उन्हें राजनीतिक प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा। आलोचनाएँ बढ़ती गईं, खास तौर पर उनकी आरक्षण नीति को लेकर, और 1988 में, उन्हें एक ऐसे गांव के दौरे के दौरान लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा, जहाँ नक्सलियों ने 42 उच्च जाति के लोगों की हत्या कर दी थी। ठाकुर के आखिरी वर्षों में बदलती गतिशीलता के बीच राजनीतिक पहचान स्थापित करने के प्रयास किए गए।

जननायक कर्पूरी ठाकुर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य।

■ 1940 में मैट्रिक पास करते ही वे स्वतंत्रता के आंदोलन में कूद पड़े थे।
■ 1942 में असहयोग आंदोलन में शामिल हुए। इसके कारण जेल भी गए।
■ 1952 में पहली बार ताजपुर विधानसभा से चुनाव लड़े और जीते।
■ 1967 में बिहार में बनी पहली गैर कांग्रेसी सरकार में वे उप मुख्यमंत्री बने।
■ 1968 में 6 महीने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बने।
■ 1973-77 तक जेपी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई।
■ 1977 में समस्तीपुर से लोकसभा का चुनाव लड़े और जीते।
■ 24 जून 1977 को कर्पूरी ठाकुर दोबारा बिहार के मुख्यमंत्री बने।
■ 17 फरवरी 1988 को कर्पूरी ठाकुर का निधन 64 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
■ 2024 में कर्पूरी ठाकुर को सम्‍मानित किया गया। इनमें लालकृष्‍ण आडवाणी, चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन शामिल थे। इसी के साथ भारत रत्‍न पाने वालों की कुल संख्‍या 53 हो गई है।

सामाजिक बदलावों की शुरुआत।

1967 में पहली बार उपमुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने अंग्रेजी की अनिवार्यता को खत्म किया। इसके चलते उनकी आलोचना भी ख़ूब हुई लेकिन हक़ीक़त ये है कि उन्होंने शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचाया। यह बाधा दूर होते ही आदिवासी-क़स्बाई-देहाती लड़के भी उच्चतर शिक्षा की ओर अग्रसर हुए, नहीं तो पहले वे मैट्रिक में ही छंट जाते थे। इस दौर में अंग्रेजी में फेल मैट्रिक पास लोगों का मज़ाक 'कर्पूरी डिविजन से पास हुए हैं' कह कर उड़ाया जाता रहा।

बिहार के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे। उन्होंने राज्य में उर्दू को दूसरी राजकीय भाषा का दर्जा देने का काम किया।

1971 में मुख्यमंत्री बनने के बाद किसानों को बड़ी राहत देते हुए उन्होंने गैर लाभकारी जमीन पर मालगुजारी टैक्स को बंद कर दिया।

1977 में दोबारा मुख्यमंत्री बने तो एस-एसटी के अतिरिक्त ओबीसी के लिए आरक्षण लागू करने वाला बिहार देश का पहला राज्य था। 11 नवंबर, 1978 को महिलाओं के लिए 3% (इसमें सभी जातियों की महिलाएं शामिल थीं), ग़रीब सवर्णों के लिए 3% और पिछडों के लिए 20% यानी कुल 26% आरक्षण की घोषणा की।

1977 में मुख्यमंत्री बनने के बाद मुंगेरीलाल कमीशन लागू करके राज्य की नौकरियों आरक्षण लागू करने के चलते वो हमेशा के लिए सर्वणों के दुश्मन बन गए, लेकिन कर्पूरी ठाकुर समाज के दबे पिछड़ों के हितों के लिए काम करते रहे।

उनकी सादगी का एक और किस्सा 1977 का है, जब वे बिहार के सीएम बने ही थे। दिल्ली और पटना में जनता पार्टी की सरकार थी और पार्टी के नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के जन्मदिन पर पटना में एकत्र हुए थे। मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी फटा हुआ कुर्ता पहने हुए शीर्ष नेताओं की टोली में शामिल होने के लिए आए। चंद्रशेखर जी ने अपने अंदाज में लोगों से कुछ पैसे दान करने को कहा ताकि कर्पूरी जी नया कुर्ता खरीद सकें। लेकिन कर्पूरी जी तो कर्पूरी जी ही थे , उन्होंने पैसे स्वीकार कर लिए और उसे सीएम राहत कोष में दान कर दिया।

जब 1988 में उनका निधन हुआ, तो कई नेता उनके गांव श्रद्धांजलि देने गए। जब उन्होंने उनके घर की हालत देखी, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए - इतने बड़े व्यक्ति का घर इतना साधारण कैसे हो सकता है!

मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने राज्य के सभी विभागों में हिंदी में काम करने को अनिवार्य बना दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों के समान वेतन आयोग को राज्य में भी लागू करने का काम सबसे पहले किया था।

कर्पूरी जी सादगी के पर्याय थे, कहीं कोई आडंबर नहीं, कोई ऐश्वर्य-प्रदर्शन नहीं। वे लोकराज की स्थापना के हिमायती थे और सारा जीवन उसी में लगा दिया।

सामाजिक न्याय के प्रणेता थे कर्पूरी ठाकुर, आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था की रखी थी नींव ।

1990 में अलौली में लालू यादव का पहला कार्यक्रम था मिश्री सदा कॉलेज में. कर्पूरी ठाकुर को निराले ढंग से याद करते हुए उन्होंने कहा, “जब कर्पूरी जी आरक्षण की बात करते थे, तो लोग उन्हें मां-बहन-बेटी की गाली देते थे. और, जब मैं रिज़र्वेशन की बात करता हूं, तो लोग गाली देने के पहले अगल-बगल देख लेते हैं कि कहीं कोई पिछड़ा-दलित-आदिवासी सुन तो नहीं रहा है. ये बदलाव इसलिए संभव हुआ कि कर्पूरी जी ने जो ताक़त हमको दी, उस पर आप सबने भरोसा किया है.”।

कर्पूरी ठाकुर के अनमोल विचार 

कर्पूरी जी अक़्सर कहते थे, “यदि जनता के अधिकार कुचले जायेंगे तो आज-न-कल जनता संसद के विशेषाधिकारों को चुनौती देगी। बतौर सदस्य, बिहार स्टूडेंट्स फेडरेशन, हाई स्कूल, समस्तीपुर में कर्पूरी ने छात्रों की एक सभा में कहा था, “हमारे देश की आबादी इतनी अधिक है कि केवल थूक फेंक देने भर से अंग्रेज़ी राज बह जाएगा। ”

"संसद के विशेषाधिकार कायम रहें, अक्षुण रहें, आवश्यकतानुसार बढ़ते रहें। परंतु जनता के अधिकार भी। यदि जनता के अधिकार कुचले जायेंगे तो जनता आज-न-कल संसद के विशेषाधिकारओं को चुनौती देगी"


कर्पूरी ठाकुर का चिर परिचित नारा था जो समाजवादी क्रांतिकारी व बहुजन नेता जगदेव बाबू के द्वारा दिया गया था। 

सौ में नब्बे शोषित हैं,शोषितों ने ललकारा है।

धन, धरती और राजपाट में नब्बे भाग हमारा है॥

यह भी-

अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो

पग पग पर अड़ना सीखो

जीना है तो मरना सीखो।


बिहार में 1978 में हाशिये पर धकेल दिये वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों में 26 प्रतिशत आरक्षण लागू करने पर उन्हें क्या-क्या न कहा गया, मां-बहन-बेटी-बहू की भद्दी गालियों से नवाज़ा गया। सवर्ण प्रभुत्व वाले राजनीतिक वर्ग के लोग उन पर तंज कसते हुए कहते थे–

कर कर्पूरी, कर पूरा

छोड़ गद्दी, धर उस्तुरा।

ये आरक्षण कहां से आई,

कर्पूरिया की मा#ई बि@याई।

MA-BA पास करेंगे,

कर्पूरिया को बां#स करेंगे।

जब UP के मुख्यमंत्री रामनरेश थे उसी समय बिहार के मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर थे । संकीर्ण मानसिकता के कुछ सर्वण नेताओं द्वारा नारा लगाकर रामनरेश यादव को भैंस चराने एवं कर्पूरी ठाकुर के द्वारा बाल बनाने को बोलते।

दिल्ली से चमड़ा भेजा संदेश

कर्पूरी बार (केश) बनावे

भैंस चरावे रामनरेश।

यहां उस तथ्य को जान लेना जरूरी है कि कर्पूरी जिस दौर में राजनीति कर रहे थे, उन पर मीडिया निर्मित किसी जंगलराज के संस्थापक होने का भी आरोप नहीं था, न ही उनकी किसी घोटाले में संलिप्तता का मामला आया, इसके बावजूद उनके साथ अपमानजनक बर्ताव किया गया।


Education makes us independent and self-reliant. Education develops virtue and attractive qualities in a person. Education makes people free from superstition, fear and ignorance and makes them loyal and true citizens of the country. He was the first Chief Minister of the country who announced free education up to matriculation in his state. Yes, you understood, it is right, we are talking about Karpuri Thakur, the messiah of the backward and downtrodden, the first non-Congress Chief Minister of Bihar and two-time Chief Minister of Bihar, who is called Jan Nayak due to his popularity. 24 January 2025 is the 101st birth anniversary of Karpuri Thakur.


Jananayak Karpuri Thakur was a freedom fighter, teacher politician and the second Deputy Chief Minister of Bihar. Born in the barber caste, Karpuri Thakur was considered a simple-hearted politician. He belonged to a socially backward caste, but he lived politics with the spirit of public service. He is called Jananayak because of his spirit of service.

Jananayak Karpuri Thakur is the 5th Bihari to receive Bharat Ratna. Before this, Bihar's eminent personalities Dr. Vidhanchandra Roy, the country's first President Dr. Rajendra Prasad, the father of the Total Revolution movement JP and the magician of Shehnai Ustad Bismillah Khan have been decorated with Bharat Ratna. Dr. Vidhanchandra Roy, who was born in Patna , was awarded Bharat Ratna in 1961. Independent India's first President Dr. Rajendra Prasad received Bharat Ratna in 1962 for his political and social contribution. Loknayak Jaiprakash Narayan was given Bharat Ratna in 1999. Famous Shehnai player Ustad Bismillah Khan, who was born in Buxar, Bihar, was given Bharat Ratna in 2001. And enriching this link, now Bharat Ratna has been given to Karpuri Thakur. All these eminent personalities associated with Bihar have received Bharat Ratna posthumously. 

The central government conferred the Bharat Ratna to the great socialist leader Karpoori Thakur posthumously. The decision to confer the country's highest honour on the former Bihar Chief Minister Karpoori Thakur was taken 36 years after his death. 24 January is Karpoori Jayanti and a day before that, the central government had announced that on his birth centenary on 24 January 2024, the central government would issue a coin and a new format postage stamp. Bihar leaders had been demanding Bharat Ratna for the Jan Nayak for many years.

Following in the footsteps of Karpoori Thakur, Prime Minister Modi's government implemented 10 percent reservation for the upper caste poor and 33 percent reservation for women of all classes across the country. He said that when Karpoori Thakur's government implemented 26 percent reservation for backward classes, senior Jan Sangh leader Kailashpati Mishra was the finance minister in his government and he supported the reservation policy.

Three phases in the life of Karpuri Thakur:

  • 1. Freedom fighter and socialist leader (1942-1967):   Karpuri Thakur's political journey began as a freedom fighter and a dedicated socialist under the guidance of stalwarts like Jayaprakash Narayan, Dr. Ram Manohar Lohia and Ram Nandan Mishra. This period laid the foundation of his commitment to socialist ideals and principles that would define his later political career.

  • 2. Chief Minister and tallest socialist leader (1970-1979):   Thakur, who became Bihar's chief minister in 1970, served two terms during a politically turbulent period. His policies, including promoting Hindi, declaring Urdu as the second official language and initiating wide-ranging socio-economic reforms, left an indelible mark on the state. His most significant contribution, however, was the implementation of an unprecedented reservation system, which set the stage for inclusive governance.
  • 3. Later years and struggle for political identity (1980-1988):   Despite his initial successes, Thakur faced challenges in the last phase of his career. He was dubbed the leader of the extremely backward classes (EBC), but struggled to maintain political relevance. Criticism grew, especially over his reservation policy, and in 1988, he faced public anger during a visit to a village where Naxalites had killed 42 upper caste people. Thakur's last years were marked by attempts to establish a political identity amid changing dynamics.

Some important facts related to Jananayak Karpuri Thakur.

■ As soon as he passed matriculation in 1940, he jumped into the freedom movement.
■ He joined the non-cooperation movement in 1942. He was also jailed for this.
■ Contested and won the election from Tajpur Assembly for the first time in 1952.
■ He became Deputy Chief Minister in the first non-Congress government formed in Bihar in 1967.
■ Became Chief Minister of Bihar for 6 months in 1968.
■ Played an important role in JP movement from 1973-77.
■ Contested and won the Lok Sabha election from Samastipur in 1977. ■ On 24 June 1977, Karpoori Thakur again became the Chief Minister of Bihar.
■ Karpuri Thakur died on 17 February 1988. He died of a heart attack at the age of 64.
■ Karpuri Thakur was honored in 2024. These included LK Advani, Chaudhary Charan Singh, Narasimha Rao and MS Swaminathan. With this, the total number of Bharat Ratna recipients has increased to 53.

Beginning of social changes.

When he became the Deputy Chief Minister for the first time in 1967, he abolished the compulsory English language. Due to this, he was criticized a lot but the truth is that he brought education to the common people. As soon as this obstacle was removed, tribal-town-rural boys also started moving towards higher education, otherwise earlier they used to get left out in matriculation itself. During this period, those who failed in English and passed matriculation were mocked by saying that they have passed from Karpoori division.

He was the first non-Congress Chief Minister of Bihar. He worked to give Urdu the status of second official language in the state.

After becoming the Chief Minister in 1971, giving a big relief to the farmers, he abolished the land revenue tax on non-profitable lands.

When he became the Chief Minister again in 1977, Bihar was the first state in the country to implement reservation for OBCs in addition to SC-ST.  On November 11, 1978, he announced 3% reservation for women (this included women of all castes), 3% for poor upper castes and 20% for backward classes, i.e. a total of 26% reservation.

After becoming the Chief Minister in 1977, he became the enemy of the upper castes forever by implementing the Mungerilal Commission and implementing reservation in jobs in the state, but Karpoori Thakur continued to work for the interests of the oppressed backward sections of society.

Another incident of his simplicity dates back to 1977, when he had just become the CM of Bihar. There was a Janata Party government in Delhi and Patna and the party leaders had gathered in Patna on the birthday of Loknayak Jaiprakash Narayan. Chief Minister Karpoori Thakur ji came to join the group of top leaders wearing a torn kurta. Chandrashekhar ji in his own style asked people to donate some money so that Karpoori ji could buy a new kurta. But Karpoori ji was Karpoori ji, he accepted the money and donated it to the CM Relief Fund.

When he died in 1988, many leaders went to his village to pay their respects. When they saw the condition of his house, tears welled up in their eyes – how could the house of such a great person be so ordinary!

As Chief Minister, he made it compulsory to work in Hindi in all departments of the state. Not only this, he was the first to implement the same pay commission for state government employees in the state.

Karpoori ji was synonymous with simplicity, there was no pomp and show, no display of opulence. He was an advocate of establishing Lokraj and devoted his entire life to it.

Karpuri Thakur was the pioneer of social justice, he laid the foundation of reservation system on economic basis.

In 1990, Lalu Yadav's first program in Alauli was at Mishri Sada College. Remembering Karpoori Thakur in a unique way, he said, "When Karpoori ji used to talk about reservation, people used to abuse his mother, sister and daughter. And, when I talk about reservation, people look around before abusing to see if any backward, Dalit or tribal is listening. This change was possible because you all have trusted the strength that Karpoori ji gave us."

Precious thoughts of Karpuri Thakur 

Karpoori ji often used to say, "If the rights of the people are crushed, sooner or later the people will challenge the privileges of the Parliament.  " As a member of the Bihar Students Federation, Karpoori had said in a gathering of students at High School, Samastipur, "The population of our country is so large that the British rule will be swept away by just spitting."

"The privileges of the Parliament should remain intact, should remain unbroken and should keep on increasing as per the need. But so should the rights of the people. If the rights of the people are crushed then the people will challenge the privileges of the Parliament sooner or later."


This was the well known slogan of Karpuri Thakur which was given by the socialist revolutionary and Bahujan leader Jagdev Babu. 

Ninety out of hundred are exploited, the exploited have challenged.

Ninety percent of wealth, land and kingdom is ours.

also this-

If you want rights, learn to fight

Learn to stand firm at every step

If you want to live then learn to die.


In 1978, when he implemented 26 percent reservation in government jobs for the marginalized class in Bihar, he was called names like mother, sister, daughter and daughter-in-law.  People from the upper caste dominated political class used to taunt him saying-

do karpoori, do it completely

Leave the throne and pick up the razor.

Where did this reservation come from?

Karpuria's mother delever child birth of reservation.

I will pass MA-BA,

We will bamboo Karpuria.

When Ram Naresh was the Chief Minister of UP, Karpoori Thakur was the Chief Minister of Bihar. Some upper caste leaders with narrow mindset would raise slogans and told Ram Naresh Yadav to graze buffaloes and get his hair cut by Karpoori Thakur.

Leather message sent from Delhi

Make Karpoori hair.

Ramnaresh grazes the buffaloes.

Here it is important to know the fact that during the period when Karpuri was involved in politics, he was not accused of being the founder of any media-created jungle raj, nor was there any case of his involvement in any scam, despite this he was treated disrespectfully.

Comments

Post a Comment

Popular Post

अंग्रेजी साहित्य के जनक — Jeoffrey Chaucer का जीवनी।

शिक्षित बेरोजगारी - एक विकट समस्या l

मनुस्मृति ग्रंथ का विरोध होता है क्यों?

अंग्रेजी साहित्यिक विकास का सार

अंतर्मुखी व्यक्तित्व के अनोखे गुण l

क्रांतिकारी कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’

हिन्दी भाषा पर व्यंग

अंग्रेज , इंग्लैंड का मूलनिवासी नही, बल्कि वो प्रवासी थे।

जगदेव बाबु :- एक महान क्रांतिकारी नेता l