कोई बकरा नहीं जो हो जाऊँ हलाल ।

 

मैं तो गिरकर उठने का आदी हूं, 
फिर मुझे किसी ग़म का कैसा मलाल ।
शूर सा शौर्य व साहस है मुझमें, 
कोई बकरा नहीं जो हो जाऊँ हलाल ।


बन जा तू आशावादी मुझ सा, 
क्यों है तू निराश और बेहाल ।
पुनरुत्थान की क्षमता जारी रख, 
फिर से तू जरूर करेगा कमाल। 


मैं तो हूं रहता सजग व सतर्क,
 तू भी रख ठीक से अपना ख्याल ।
मैं हूँ दिल्ली का लौह स्तम्भ सा, 
बन जा तू भी चीन की दिवाल।


परिस्थितियों का सामना व संघर्ष कर, 
निडर बनके खुद को भी सम्भाल। 
डरने वाले अक्सर हार जाते हैं,
 डर को तू अपने अंदर से निकाल। 


मत गिर अपनी ही नजरों मे, 
क्यों समझता है स्वय को कंगाल। 
जगा दे आत्मशक्ति व विश्वास को, 
बन जा तू भी विकट विकराल। 


इस आपदा  के बारे में सोच के, 
तू ना कर अपना जीवन बदहाल। 
महाकाल भक्त है चिंता मत कर , 
कुछ नहीं बिगाड़ सकता है काल।

रचनाकार ~ अवधेश कुमार 

There is no goat who should become legitimate

I am used to falling and getting up 
Then what kind of sorrow did I get.
I have bravery and courage in me, 
There is no goat who should become legitimate. 


Be optimistic like me, 
Why are you disappointed and unhappy?
Continue the ability to revive, 
You will definitely do it again. 


I am alert and alert,
 You also take care of yourself properly.
I am an iron pillar from Delhi, 
You become a wall of China too.


Facing and struggling with the circumstances, 
Be fearless and take care of yourself. 
Fearers often lose,
 Remove fear from inside you. 


Do not fall into your eyes, 
Why does he consider himself a pauper 
Wake up self-confidence and confidence, 
Be you too terrible. 


Thinking about this disaster, 
You do not make your life worse. 
Mahakal is a devotee, don't worry 
Nothing can spoil time.
Poet ~ Awadhesh Kumar 

Comments

Popular Post

मनुस्मृति ग्रंथ का विरोध होता है क्यों?

अंग्रेजी साहित्य के जनक — Jeoffrey Chaucer का जीवनी।

शिक्षित बेरोजगारी - एक विकट समस्या l

अंतर्मुखी व्यक्तित्व के अनोखे गुण l

अंग्रेजी साहित्यिक विकास का सार

हिन्दी भाषा पर व्यंग

अंग्रेज , इंग्लैंड का मूलनिवासी नही, बल्कि वो प्रवासी थे।

जगदेव बाबु :- एक महान क्रांतिकारी नेता l

क्रांतिकारी कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’

भारत रत्न : जननायक कर्पूरी ठाकुर एक समाजवादी नेता