इश्क ~ Impression से Depression तक का सफर।
(मैं अवधेश कुमार ,इस ब्लॉग के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी की से समस्या है उस से अवगत कराने जा रहा हूं। इसी पे Christopher Marlowe या Shakesprearean drama के शैली में एक कहानी भी लिखने जा रहा हूं ,Plot और Charecter का चुनाव हो गया हैं। डायलॉग और ग़ज़ल का चुनाव कर रहा हूं। )
पढ़ाई और प्रेम करने की अवस्था एक ही है और दोनो ही जरूरी है। प्यार खुद हो जाता है और करना भी आसान है जबकि पढ़ाई जबर्दस्ती करना पड़ता है । एक में मजा है तो दूसरा सजा । हम attraction को ही प्यार समझ बैठते है । Technology की इस दुनियां में प्यार WiFi के जैसा हो गया है। पास रहने पर connected होता हैं और दूर जाने पर searching for new device वाला हालत हो गया है ।
इंप्रेशन से डिप्रेशन तक की सफर का नाम ही इश्क है।
आसान नहीं मुक्कमल होना इसमें बहुत बड़ा रिश्क है ।
खुशी का तो पता नहीं लेकिन गमों का मिलना फिक्स है ।
खरा सोना है जैसा नहीं 18 कैरेट आभूषण जैसा मिक्स है ।
इश्क का परवान चढ़ता है तो बेगाने अपने नजर आने लगते है और अपने बेगाने हो जाते है। खून का रिश्ता पे जुनून का रिश्ता हावी हो जाता है। यह इतना ताकत ला देता है कि एक आशिक पूरी दुनिया से बगावत करने को तैयार हो जाता है। इश्क एक नशा हैं जब यह चढ़ता हैं तो लोग अपनी वास्तविक दुनिया को भूलकर ख्वाब की दुनिया में हसीन सपने संजोना शुरू कर कर देते है । कई वादाएं किए जाते है जैसे चांद के पार चलने की बात हो , चांद तारे तोड़कर लाने की बात हो , कयामत से कयामत तक साथ निभाने की बात हो । कुछ तो अपना तुलना रोमियो और जूलियट, हीर और रांझा,लैला और मजनू से करने लगता है । साथ जीना संभव नहीं हो तो साथ मरने के लिए तैयार हो जाते है और इश्क के नशा में तो अपनी जान की बाजी भी लगा है ओर अगले जन्म में फिर से मिलने की बात करते है । ये उनके लिए है जिनका इश्क अधूरा रह जाता है या मुक्कमल होने का कोई रास्ता नजर नही आता है ।
लेकिन जिनका इश्क मुक्कमल हो जाता है । क्योंकि वो अपनी कैरियर से ज्यादा प्यार को हासिल करना चाहते है । कभी कभी ऐसा परिस्थिति हो जाता है कि प्यार का कैरियर में किसी एक का चुनाव करना होता है और घरवाले के खिलाफ जाकर कैरियर के बदले जीवन साथी का चुनाव कर लेते है। उनका जिंदगी बद से बदतर होती जाती है । बाद में प्रेमी या प्रेमिका को पता चल जाता है कि चुनाव के पहले नेता का और शादी से पहले प्रेमी का वादा कभी पूरा नहीं होता है । एक गलत निर्णय से उन्हें जिंदगी भर पछताना पड़ता हैं।
सफल जिन्दगी जीने के दो ही तरीके है ।
पहला : जो पसंद है उसे हासिल करना सीखो ,लेकिन यह तभी संभव है जब कोई अपना कैरियर बना ले ।
दूसरा : कोई हासिल हो गया है तो उसे पसंद करना सीख लो । दूसरा ऑप्शन भी बुरा नहीं है ।
कुछ इन दोनो तरीकों से हटकर तीसरा तरीका के पीछे पड़े होते है । उनका कुछ हो नही सकता फिर एक दूजे के पीछे पड़े है और किसी की याद में अपनी जिंदगी गुजार रहे है । धीरे धीरे अकेलेपन में खोते जा रहे है और ऐसा ही चलता रहा तो वो डिप्रेशन के शिकार होने के कगार पे है । उनके लिए ~
मैंने तो एक पल में खुदा को भुला दिया ,
तुम्ही बताओ तुम किस खेत की मूली हो ।
तुम कोई अप्सरा,मोनालिसा हो क्या ?,
या खुद को समझती पारो या कोई जुली हो।
एक दिन तेरी खुबसूरती से ज्यादा,
मेरी एटीट्यूड का चर्चा होगा ।
तेरा वाला जितना महीने में कमाएगा,
उतना मेरा एक दिन का खर्चा होगा ।
समस्या यह नहीं है कि तुम अकेले हो बल्कि समस्या यह है कि तुम्हारी खुशी किसी और पर आश्रित हो गई है।
समस्या यह नहीं है कि आगे आगे रास्ता नहीं है बल्कि समस्या यह है कि जो रास्ता बंद हो चुका तुम उसी को देख रहे हो ।
समस्या यह है कि तुम्हारे जीवन में कई परेशानियां हैं ? बल्कि तुम उसी परेशानी को याद कर रहे हो जो तुम्हें बार बार परेशान कर रहा है।
समस्या यह कि वो ज्यादा परफेक्ट था/थी लेकिन उसके सामने खुद को कमजोर समझ बैठे हो ।
मजबूत इंसान को किसी का खोने का दर्द नहीं होता है गम में वही रोता है जो कमजोर है । ये कमजोरियां कई प्रकार की हो सकती है ।
1. पैसे का आभाव ( आर्थिक)
2.खुबसूरती का आभाव ( व्यक्तित्व)
3. शिक्षा का आभाव ( शैक्षिक)
4. स्वास्थ का आभाव ( शारीरिक)
जिसके पास ये चारो चीज होता है वो मजबूत होता है वो किसी की याद में नहीं तड़पता है । इसलिए खुद को मजबूत बनाओ ।
स्वस्थ व्यक्ति आसानी से शिक्षा ग्रहण करता है । शारीरिक की अपेक्षा मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। शिक्षित आदमी के अंदर will power और दृढ़ निश्चय होता है। जिसकी बदौलत खुद की कैरियर को ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।
अगर व्यक्ति के पास पैसा ,शिक्षा और स्वास्थ हो तो उसे खूबसूरत बनते देर नहीं लगता है । सब लोग उसकी तारीफ करते है ।
लेखक : अवधेश कुमार
The state of study and love is the same and both are necessary. Love happens automatically and it is also easy to do whereas studies have to be done forcefully. One is fun and the other is punishment. We consider attraction as love. In this world of technology, love has become like WiFi. It is connected when it beloved is near and when it is far away it is in the condition of searching for new device .
Love is the name of the journey from impression to depression.
It is not easy to be perfect, there is a lot of risk in it.
Don't know about happiness but meeting sorrows is fixed.
Pure gold is not like 18 carat jewellery, it is mixed.
When love rises, strangers start appearing as our own and our own become strangers. The relation of passion dominates the relation of blood. It brings so much power that a lover is ready to rebel against the whole world. Love is an addiction, when it rises, people forget their real world and start cherishing beautiful dreams in the world of dreams. Many promises are made, such as walking across the moon, bringing the moon and stars by breaking them, being with you from doom to doom. Some start comparing themselves with Romeo and Juliet, Heer and Ranjha, Laila and Majnu. If it is not possible to live together, then they get ready to die together and in the intoxication of love, they even risk their lives and talk about meeting again in the next life. This is for those whose love remains incomplete or does not see any way to be complete.
But whose love gets fulfilled. Because he wants to achieve love more than his career. Sometimes such a situation happens that one has to choose one in the career of love and going against the family members choose life partner instead of career. His life goes from bad to worse. Later on, the lover or girlfriend comes to know that the promise of the leader before the election and of the lover before the marriage is never fulfilled. One wrong decision they have to regret for the rest of their life.
There are only two ways to live a successful life.
First: learn to achieve what one likes, but this is possible only when one makes a career out of it.
Second: If someone has been achieved, then learn to like him. The second option is also not bad.
Some go beyond both these methods and follow the third method. Nothing can happen to them, then they are following each other and are spending their lives in someone's memory. Slowly he is getting lost in loneliness and if this continues, he is on the verge of becoming a victim of depression. for them~
I forgot God just in a moment,
You tell me which farm's radish you are.
Are you an Apsara, Monalisa?
Either you consider yourself Paro or someone close to you.
One day more than your beauty,
My attitude will be discussed.
As much as your man earns in a month,
That much would be my one day's expenditure.
The problem is not that you are alone, but that your happiness has become dependent on someone else.
The problem is not that there is no way forward, but the problem is that you are looking at the path that is closed.
The problem is that there are many troubles in your life? Rather you are remembering the same problem which is troubling you again and again.
The problem is that he/she was more perfect but you are sitting in front of him/her considering yourself weak.
A strong person doesn't feel the pain of losing someone, the one who is weak cries in sorrow. These weaknesses can be of many types.
1. Lack of money (economically)
2. Lack of beauty (personality)
3. Lack of education (educationally)
4. Lack of health (physical)
The one who has all these four things is strong, he does not suffer in remembrance of anyone. So make yourself strong.
A healthy person learns easily. It is more important to be mentally healthy than physically. An educated man has will power and determination. Due to which he can take his career to heights.
If a person has money, education and health, then it does not take long for him to become beautiful. Everyone praises him.
Writer: Awadhesh Kumar
Comments
Post a Comment