सम्पूर्ण क्रांति ~ अभी भी अधूरी है।

जात-पात तोड़ दो, तिलक-दहेज छोड़ दो।
समाज के प्रवाह को नयी दिशा में मोड़ दो।

इस नारा को दिए हुए 50 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक न तो  जात पात टूटी और न ही दहेज प्रथा समाप्त हुई है। दहेज बंद  करने के लिए कानून तो लागू किया गया है लेकिन वास्तविक स्थिति में दहेज चालू है। ऐसा लगता है कि  हमारे भारतीय समाज में किसी प्रकार की कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इस नारा को पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि यह आज की परिस्थिति के बारे में लिखा गया है। तभी तो कहते हैं  इतिहास अपने आप को दोहराता है(History repeats itself.) 

आज इस ब्लॉग के माध्यम से हमलोग जय प्रकाश नारायण जी के सम्पूर्ण क्रांति के बारे में जानेंगे साथ ही बिहार की वर्तमान राजनीति परिदृश्य के बारे में समझेंगे।

सम्पूर्ण क्रान्ति के आह्वान उन्होंने श्रीमती इंदिरा गांधी की सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए किया था। लोकनायक नें कहा कि सम्पूर्ण क्रांति में सात क्रांतियाँ शामिल है— राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, शैक्षणिक व आध्यात्मिक क्रांति। इन सातों क्रांतियों को मिलाकर सम्पूर्ण क्रान्ति होती है।

"भ्रष्टाचार मिटाना, बेरोजगारी दूर करना, शिक्षा में क्रांति लाना, आदि ऐसी चीजें हैं जो आज की व्यवस्था से पूरी नहीं हो सकतीं; क्योंकि वे इस व्यवस्था की ही उपज हैं। वे तभी पूरी हो सकती हैं जब सम्पूर्ण व्यवस्था बदल दी जाए और सम्पूर्ण व्यवस्था के परिवर्तन के लिए क्रान्ति, ’सम्पूर्ण क्रान्ति’ आवश्यक है।" - जय प्रकाश नारायण 

आज से 46 वर्ष पहले, 5 जून 1974 को सम्पूर्ण क्रांति की तपिश इतनी भयानक थी कि केन्द्र में कांग्रेस को सत्ता से हाथ धोना पड़ गया था। जय प्रकाश नारायण जिनकी हुंकार पर नौजवानों का जत्था सड़कों पर निकल पड़ता था। बिहार से उठी सम्पूर्ण क्रांति की चिंगारी देश के कोने-कोने में आग बनकर भड़क उठी थी। जे॰ पी॰ के नाम से मशहूर जयप्रकाश नारायण घर-घर में क्रांति का पर्याय बन चुके थे। आज भी बिहार मे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, आर्थिक संकट,  खराब चिकित्सा सुविधा और जर्जर शिक्षा व्यवस्था हैl आज ही भी बिहार में संपूर्ण क्रांति की आवश्यकता हैl

लेकिन यहां सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि किस संपूर्ण क्रांति लाएगा कौन? 

 जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के दौर में लालमुनि चौबे, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान या फिर सुशील मोदी, आज के सारे नेता उसी छात्र युवा संघर्ष वाहिनी का हिस्सा थे। ये सभी नेताओं को बिहार में शासन करने का अवसर प्राप्त हुआ। 1990 से 2005 तक यानी 15 वर्षो तक लालू यादव का शासन रहा। 2005 से  2020 तक यानी 15 वर्ष तक नीतीश कुमार का बिहार में शासन है  लेकिन अभी तक संपूर्ण क्रांति का जो नारा दिया गया था उसका एक भी मुद्दा पूरा नहीं हो पाया है। और ऐसा लगता है कि बिहार में एक बार फिर संपूर्ण क्रांति का नारा देना पड़ेगा। लालू, नीतीश या रामविलास पासवान यह सारे नेता जयप्रकाश नारायण के विचारधारा से प्रभावित थे और उनके नक्शे कदम पर चलना चाहते थे। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई भी सुधार नहीं हो पाया है। इस भाषण को सुनने के बाद या पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि अभी वर्तमान समय में बिहार को संपूर्ण क्रांति की आवश्यकता है। 

लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि बिहार मैं 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री पद संभालने वाले श्री लालू प्रसाद यादव परिवार एवं 15 वर्षों तक श्री नीतीश कुमार का शासन रहा है। साथ ही साथ सुशील मोदी और रामविलास पासवान शासन के हिस्सेदारी में 15 वर्षों से हैं। रामविलास पासवान को मौसम वैज्ञानिक भी कहा जाता है। वह समय-समय पर सत्ता में रहने के लिए अपनी गठबंधन को बदलते रहते रहे हैं। कभी एनडीए(NDA) तो कभी यूपीए (UPA) का अलायंस में शामिल हो जाते हैं। अब जाहिर सी बात यह है कि  चिराग पासवान के द्वारा बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट का नारा दिया गया। अब यहां देखने वाली बात यह है कि चिराग पासवान जी के पिता रामविलास पासवान 30 वर्षों से बिहार के  सत्ता में हमेशा रहे हैं लेकिन अभी तक वह बिहार के विकास के बारे में कभी नहीं सोचे हैं। तो क्या उनका पुत्र चिराग पासवान से कुछ उम्मीद की जा सकती है या वह भी दलित, महादलित और जातिवाद के चक्कर में फंसे रहेंगे फस जाएंगे। चिराग पासवान पर युवा तो कुछ उम्मीद कर सकते है लेकिन जो तजुर्बेकार है उन्हें पासवान जी पर भरोसा  नहीं  है क्योंकि  लोक जनशक्ति पार्टी जो दल है वह अभी तक अपना विकास से मतलब रखा है। उसे बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है। 

 अब यहां पर सोचने वाली बात यह है कि क्या पप्पू यादव बिहार को आगे बढ़ाने के लिए बिहार की राजनीति में क्रांति ला सकते हैं। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा I श्री पप्पू यादव जी के द्वारा जनता को हमेशा सेवा करते हुए देखा गया। चाहे वह वक्त बाढ हो , चमकी बुखार का हो या लॉक डाउन मे फंसे बिहारी मजदूर हर वक्त  अपनी उपस्थिति को दर्ज कराते हैं और बिहार सरकार से प्रश्न पूछने में  विपक्षी दल की भूमिका भी निभाते हैं। वहीं दूसरी ओर, वर्तमान में ही पुष्पम प्रिया चौधरी अपनी एक नई पार्टी बनाई है  जिसका नाम है प्लूरल्स और टैगलाइन है जन गण का शासनl वह भी बिहार को रफ्तार और तेज उड़ान देना चाहती है।

अगर चुनाव में  देरी होती है तो  एक और समीकरण बन सकता है। क्या यह संभव है कि चिराग पासवान, पुष्पम प्रिया चौधरी और पप्पू यादव तीनों मिलकर एक नए बिहार की कल्पना कर सकेंगे। लेकिन यह उम्मीद भी बहुत कम है। लेकिन उम्मीद पे ही दुनिया कायम है और राजनीति में कुछ भी हो सकता है क्योंकि राजनीति  क्रिकेट से ज्यादा अनिश्चितता का खेल बन चुका है। 

 आज की इस राजनीति में वर्तमान समय को देखते हुए बिहार में जयप्रकाश नारायण की कमी खल रही है आइए अब हम उनके जीवन व क्रांति से जुड़ी कुछ विचारों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे l

 जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे। देश में आजादी की लड़ाई से लेकर वर्ष 1977 तक तमाम आंदोलनों में जेपी का अहम रोल रहा है। जेपी (JP Narayan) को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरोध के लिए जाना जाता था। कहा जाता है कि उनके आंदोलन की वजह से इंदिरा गांधी के हाथ से सत्ता तक छिन गई थी। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने भारतीय जनमानस पर अपना अमिट छाप छोड़ी है। जयप्रकाश जी का समाजवाद का नारा आज भी गूंज रहा है। देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए जेपी को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने अंग्रेज़ों के सामने घुटने नहीं टेके। 

5 जून, 1974 की विशाल सभा में जे. पी. ने पहली बार ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ के दो शब्दों का उच्चारण किया। क्रान्ति शब्द नया नहीं था, लेकिन ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ नया था। गांधी परम्परा में ‘समग्र क्रान्ति’ का प्रयोग होता था।

5 जून को सांयकाल पटना के गांधी मैदान पर लगभग पांच लाख लोगों की अति उत्साही भीड़ भरी जनसभा में देश की गिरती हालत, प्रशासनिक भ्रष्टचार, महंगाई, बेरोजगारी, अनुपयोगी शिक्षा पध्दति और प्रधान मंत्री द्वारा अपने ऊपर लगाये गए आरोपों का सविस्तार उत्तर देते हुए जयप्रकाश नारायण ने बेहद भावातिरेक में जनसाधारण का पहली बार ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ के लिये आह्वान किया। जे.पी. ने कहा-

‘यह क्रान्ति है मित्रों! और सम्पूर्ण क्रान्ति है। विधान सभा का विघटन मात्र इसका उद्देश्य नहीं है। यह तो महज मील का पत्थर है। हमारी मंजिल तो बहुत दूर है और हमें अभी बहुत दूर तक जाना है।’
पांच जून को जे. पी. ने घोषणा की:- भ्रष्टाचार मिटाना, बेरोजगारी दूर करना, शिक्षा में क्रान्ति लाना, आदि ऐसी चीजें हैं जो आज की व्यवस्था से पूरी नहीं हो सकतीं; क्योंकि वे इस व्यवस्था की ही उपज हैं। वे तभी पूरी हो सकती हैं जब सम्पूर्ण व्यवस्था बदल दी जाए। और, सम्पूर्ण व्यवस्था के परिवर्तन के लिए क्रान्ति- ’सम्पूर्ण क्रान्ति’ आवश्यक है। इस व्यवस्था ने जो संकट पैदा किया है वह सम्पूर्ण और बहुमुखी (टोटल ऐण्ड मल्टीडाइमेंशनल) है, इसलिए इसका समाधान सम्पूर्ण और बहुमुखी ही होगा। व्यक्ति का अपना जीवन बदले, समाज की रचना बदले, राज्य की व्यवस्था बदले, तब कहीं बदलाव पूरा होगा; और मनुष्य सुख और शान्ति का मुक्त जीवन जी सकेगा। … जे.पी. का ‘सम्पूर्ण’ गांधी का ‘समग्र’ है।

आइये जानते हैं जयप्रकाश नारायण के जीवन से जुड़ी 10 बातें। जयप्रकाश नारायण के जीवन से जुड़ी 10 बातें। 

1. लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्टूबर 1902 में बिहार के सिताबदियारा में हुआ था।

2. जयप्रकाश नारायण राष्ट्रवादी थे और उन्होंने जलियांवाला बाग़ नरसंहार के विरोध में ब्रिटिश शैली के स्कूलों को छोड़कर बिहार विद्यापीठ से अपनी उच्चशिक्षा पूरी की।

3. जयप्रकाश जी ने समाजशास्त्र से एम. ए. किया. उन्होंने अमेरिकी विश्वविद्यालय से आठ वर्ष तक अध्ययन किया।

4. अमेरिका से वापस आने के बाद उनका संपर्क गांधी जी के साथ काम कर रहे जवाहर लाल नेहरु से हुआ। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा बने। 1932 में गांधी, नेहरु और अन्य महत्त्वपूर्ण कांग्रेसी नेताओं के जेल जाने के बाद, उन्होंने भारत में अलग-अलग हिस्सों में संग्राम का नेतृत्व किया. अन्ततः उन्हें भी मद्रास में सितम्बर 1932 में गिरफ्तार कर लिया गया और नासिक के जेल में भेज दिया गया।

5. 1939 में उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज सरकार के खिलाफ लोक आन्दोलन का नेतृत्व किया। उन्होंने सरकार को किराया और राजस्व रोकने के अभियान चलाये। टाटा स्टील कम्पनी में हड़ताल कराके यह प्रयास किया कि अंग्रेज़ों को इस्पात न पहुंचे. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 9 महीने की कैद की सज़ा सुनाई गयी।

6 . 1948 में उन्होंने कांग्रेस के समाजवादी दल का नेतृत्व किया और बाद में गांधीवादी दल के साथ मिलकर समाजवादी सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना की।

7. 1960 के दशक के अंतिम भाग में वे राजनीति में पुनः सक्रिय रहे. 1974 में किसानों के बिहार आन्दोलन में उन्होंने तत्कालीन राज्य सरकार से इस्तीफे की मांग की।

8. वे इंदिरा गांधी की प्रशासनिक नीतियों के विरुद्ध थे। 1975 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की जिसके अन्तर्गत जेपी सहित 6०० से भी अधिक विरोधी नेताओं को बन्दी बनाया गया और प्रेस पर सेंसरशिप लगा दी गयी।

9. 1977 जेपी के प्रयासों से एकजुट विरोध पक्ष ने इंदिरा गांधी को चुनाव में हरा दिया।

10. जयप्रकाश नारायण का निधन उनके निवास स्थान पटना में 8 अक्टूबर 1979 को हृदय की बीमारी और मधुमेह के कारण हुआ।

जय प्रकाश नारायण, इंदिरा गांधी की प्रशासनिक नीतियों के विरुद्ध थे। गिरते स्वास्थ्य के बावजूद उन्होंने बिहार में सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन किया। उनके नेतृत्व में पीपुल्स फ्रंट ने गुजरात राज्य का चुनाव जीता। 1975 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की जिसके अन्तर्गत जे॰ पी॰ सहित 600 से भी अधिक विरोधी नेताओं को बन्दी बनाया गया और प्रेस पर सेंसरशिप लगा दी गयी। जेल में जे॰ पी॰ की तबीयत और भी खराब हुई। 7 महीने बाद उनको मुक्त कर दिया गया। 1977 जेपी के प्रयासों से एकजुट विरोध पक्ष ने इंदिरा गांधी को चुनाव में हरा दिया।

जयप्रकाश नारायण का निधन उनके निवास स्थान पटना में 8 अक्टूबर 1979 को हृदय की बीमारी और मधुमेह के कारण हुआ। उनके सम्मान में तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी, उनके सम्मान में कई हजार लोग उनकी शोक यात्रा में शामिल हुए। उनकी विचारधारा को आज की राजनीति में विशिष्ट महत्त्व एवं उनके जैसा नेतृत्वकर्ता की आवश्यकता आधुनिक बिहार को है। सभी नेता अपनी और अपनी पार्टी के बारे में सोचते हैं। उन्हें राज्य या देश से किसी प्रकार की कोई मतलब नहीं है। लोकतंत्र में जनता को सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त है और नेता जनता के सेवक हैं लेकिन एक बार आज के नेता जनता को प्रजा और खुद को बादशाह  समझते हैं l
ब्लॉगर ~ अवधेश कुमार
50 years have passed for this slogan, but till now neither caste has broken nor dowry has ended. Legislation has been enacted to stop dowry but in real situation dowry is on. It seems that there has been no change in our Indian society. After reading this slogan, it seems that it has been written about today's situation. That's why it is said that history repeats itself (History repeats itself.) 

Today, through this blog, we will learn about the complete revolution of Jai Prakash Narayan ji as well as understand the current political scenario of Bihar.

He called for a complete revolution to overthrow Mrs. Indira Gandhi's power. Lok Nayak said that the entire revolution consists of seven revolutions - political, economic, social, cultural, intellectual, educational and spiritual revolutions. These seven revolutions combine to lead to complete revolution.

"Eliminating corruption, removing unemployment, revolutionizing education, etc. are things that cannot be fulfilled by today's system; because they are the product of this system. They can be completed only when the entire system is changed and the entire system For the change of the system, revolution, 'complete revolution' is necessary. " - Jai Prakash Narayan 

46 years ago, on 5 June 1974, the heat of the entire revolution was so terrible that the Congress lost power at the center. Jai Prakash Narayan, on whose humdrum, a group of young people used to go out on the streets. The spark of the entire revolution that erupted from Bihar was ignited in every corner of the country. Jayaprakash Narayan, popularly known as JP, was synonymous with revolution in every household. Even today, there is corruption, unemployment, economic crisis, poor medical facilities and a poor education system in Bihar. Even today a complete revolution is needed in Bihar.

But the biggest question here is, who will bring the complete revolution? 

 During the entire revolution of Jayaprakash Narayan, Lalmuni Choubey, Lalu Prasad, Nitish Kumar, Ram Vilas Paswan or Sushil Modi, all the leaders of today were part of the same student youth struggle. All these leaders got the opportunity to rule in Bihar. Lalu Yadav ruled for 15 years from 1990 to 2005. Nitish Kumar has ruled Bihar for 15 years from 2005 to 2020, but not a single issue of the slogan of the entire revolution has been completed so far. And it seems that once again the slogan of complete revolution will have to be given in Bihar. Lalu, Nitish or Ram Vilas Paswan, all these leaders were influenced by Jayaprakash Narayan's ideology and wanted to follow his footsteps. But so far, there has been no improvement of any kind. After listening to or reading this speech, it seems that Bihar needs a complete revolution at the present time. 

But the biggest question arises that Bihar has been under the rule of Shri Lalu Prasad Yadav family and Chief Minister Nitish Kumar for 15 years. At the same time, Sushil Modi and Ram Vilas Paswan have been in the governance stake for 15 years. Ram Vilas Paswan is also called Meteorologist. He has been changing his alliance to stay in power from time to time. Sometimes NDA and sometimes join the alliance of UPA. Now it is clear that the slogan of Bihar First and Bihari First was given by Chirag Paswan. Now the thing to see here is that Chirag Paswan ji's father Ram Vilas Paswan has always been in power in Bihar for 30 years but till date he has never thought about the development of Bihar. So is there anything to be expected from his son Chirag Paswan or is he also a Dalit, Mahadalit will be trapped in the circle of casteism. Chirag Paswan may expect something from the youth, but he who is experienced does not trust Paswan ji, because the party which is the Lok Janshakti Party has so far kept its meaning from development. It has nothing to do with the development of Bihar. 

 Now the thing to ponder here is whether Pappu Yadav can bring revolution in the politics of Bihar to advance Bihar. This will tell the time to come. Shri Pappu Yadav has always been seen serving the public. Be it the time of flood, the chill fever or the locked down Bihari laborers register their presence all the time and also play the role of the opposition party in asking questions to the Bihar government. On the other hand, presently Pushpam Priya Chaudhary has formed a new party called Plurals and the tagline is Jana Gana's rule. She also wants to give speed to Bihar .

If the election is delayed then another equation can be formed. Is it possible that Chirag Paswan, Pushpam Priya Chaudhary and Pappu Yadav will together imagine a new Bihar. But this expectation is also very low. But the world remains on hope and anything can happen in politics because politics has become a game of uncertainty more than cricket. 

 Looking at the present time in today's politics, there is a shortage of Jayaprakash Narayan in Bihar, now we will get to know about some ideas related to his life and revolution.

 Jai Prakash Narayan was an Indian freedom fighter and politician. JP has played an important role in all the movements in the country from the freedom struggle till the year 1977. JP Narayan was known for his opposition to former Prime Minister Indira Gandhi. It is said that Indira Gandhi lost power to power due to her movement. Lok Nayak Jayaprakash Narayan has left an indelible mark on the Indian public. Jayaprakash ji's slogan of socialism is still echoing today. JP, who joined the freedom struggle for the independence of the country, had to face a variety of problems but he did not kneel in front of the British. 

In the huge gathering of June 5, 1974, J.J. P. for the first time pronounced two words of 'complete revolution'. The word revolution was not new, but 'total revolution' was new. In the Gandhi tradition, 'overall revolution' was used.

On 5 June, Jaiprakash gave a detailed reply to the country's deteriorating condition, administrative corruption, inflation, unemployment, unhelpful education system and the charges leveled against him by the Prime Minister at a very enthusiastic crowd of about five lakh people at Patna's Gandhi Maidan. Narayan called for a 'complete revolution' for the first time of the masses in a very emotional mood. J.P. he said-

'This is a revolution, friends! And there is complete revolution. The dissolution of the Legislative Assembly is not just its purpose. This is just a milestone. Our destination is far away and we have to go far. '
J.K. on June 5 P. announced: - eradication of corruption, removal of unemployment, revolution in education, etc. are things which cannot be fulfilled by today's system; Because they are the product of this system. They can be completed only when the entire system is changed. And, for the change of the entire system, the revolution - 'complete revolution' is necessary. The crisis created by this system is total and multidimensional, so its solution will be complete and versatile. Change one's own life, change the composition of society, change the system of the state, then some change will be completed; And man will be able to live a life of happiness and peace. … Jp The 'whole' of Gandhi is the 'whole' of Gandhi.

Let us know 10 things related to the life of Jayaprakash Narayan. 10 things related to the life of Jayaprakash Narayan. 

1. Loknayak Jayaprakash Narayan was born on 11 October 1902 in Sitabadiyara, Bihar.

2. Jayaprakash Narayan was a nationalist and completed his higher education from Bihar Vidyapith leaving British-style schools in protest against the Jallianwala Bagh massacre.

3. Jayaprakash MA from sociology. did. He studied at American University for eight years.

4. After coming back from America, he got in touch with Jawaharlal Nehru working with Gandhiji. He became a part of the Indian freedom struggle. After Gandhi, Nehru and other important Congress leaders were imprisoned in 1932, he led a war in different parts of India. Finally, he was also arrested in Madras in September 1932 and sent to Nashik jail.

5. In 1939, during the Second World War, he led a public movement against the British government. He launched a campaign to stop rent and revenue to the government. It took a strike in the Tata Steel Company to try to prevent the British from reaching steel. He was arrested and sentenced to 9 months imprisonment.

6. In 1948, he led the Socialist Party of the Congress and later formed the Samajwadi Socialist Party in association with the Gandhian Party.

7. He was reactivated in politics in the late 1960s. In 1974, in the Bihar movement of farmers, he demanded the resignation of the then state government.

8. He was against the administrative policies of Indira Gandhi. In 1975, Indira Gandhi declared a state of emergency under which more than 600 rival leaders, including Jaypee, were imprisoned and the press was imposed on censorship.

9. 1977 JP's efforts united Indira Gandhi to defeat Indira Gandhi in the election.

10. Jayaprakash Narayan died on 8 October 1979 at his residence Patna due to heart disease and diabetes.

Jai Prakash Narayan was against the administrative policies of Indira Gandhi. Despite his declining health, he launched a movement against government corruption in Bihar. Under his leadership, the People's Front won the Gujarat state election. In 1975, Indira Gandhi declared a state of emergency, under which more than 600 opposing leaders, including JP, were arrested and censorship was imposed on the press. JP's health in the jail worsened. After 7 months he was freed. 1977 JP's efforts united Indira Gandhi to defeat Indira Gandhi in the election.

Jayaprakash Narayan died on 8 October 1979 at his residence Patna due to heart disease and diabetes. In his honor, the then Prime Minister Chaudhary Charan Singh announced a 7-day national mourning, in his honor several thousand people joined his mourning journey. His ideology requires special importance in today's politics and modern Bihar is needed by a leader like him. All leaders think of themselves and their party. They have no meaning with the state or the country. In democracy, the people occupy the highest position and leaders are the servants of the people, but once today's leaders consider the people as the subjects and themselves as the king.
Blogger ~ Awadhesh Kumar


Comments

Popular Post

मनुस्मृति ग्रंथ का विरोध होता है क्यों?

अंग्रेजी साहित्य के जनक — Jeoffrey Chaucer का जीवनी।

शिक्षित बेरोजगारी - एक विकट समस्या l

अंग्रेजी साहित्यिक विकास का सार

अंतर्मुखी व्यक्तित्व के अनोखे गुण l

हिन्दी भाषा पर व्यंग

अंग्रेज , इंग्लैंड का मूलनिवासी नही, बल्कि वो प्रवासी थे।

जगदेव बाबु :- एक महान क्रांतिकारी नेता l

क्रांतिकारी कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’

भारत रत्न : जननायक कर्पूरी ठाकुर एक समाजवादी नेता