मानव तुम तो शाश्वत हो।

मानव तुम डर गए, 

 तुम तो शाश्वत हो। 

अजर हो अमर हो, 

फिर तुम्हें डर यह  कैसा? 


जो आया है जाएगा, 

राजा, रंक या फकीर।

हमें ना रोक पाएगा, 

संत हो या फिर पीर। 


हम मानव धर्म निभाएंगे, 

परहित जीवन बिताएंगे।

धर्म हमारा एक है, 

 कर्म हमारा नेक है।


परोपकार एक मंत्र है, 

साधना ही एक यंत्र है। 

मानव तुम डरो नहीं, 

कर्म पथ पर डटे रहो। 


मृत्यु तो अटल है, 

 फिर तुम्हें कैसा डर है। 

आगे बढ़ो आगे बढ़ो, 

 कर्म पथ पर बढ़ते रहो।

रचनाकार ~ एस चौधरी

____________________________________________

रचनाकार के बारे में ~ इनके बारे में जितना भी लिखा जाय वो बहुत कम है। संक्षेप में कहें तो इन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि B. Ed मे मुझे आप से शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ था। मैं आपके शिक्षण शैली का कायल हूँ। आप हम सभी प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रेरणास्त्रोत है। अवकाश प्राप्ति के बाद भी आपके अंदर अधिगम क्षमता मे कोई कमी नहीं है। 

उपलब्धियां एंव डिग्रियाँ - चार विषयों में  M. A. —  हिन्दी साहित्य, राजनीतिक शास्त्र,लेबर एंड सोशल वेल्फेयर (L.S.W) और (M. A in Education), B.Ed, Ph.D , Diploma in Journalism, Diploma in Education, Diploma in Bengali Sahitya. साहित्य रत्न अवार्ड प्राप्त। 

इन्होंने अपनी करिअर की शुरुआत Centeral Teacher के रूप मे किये और अपनी लग्न और परिश्रम से joint Director of Human Resources, Calcutta  तक खुद को  पद आसीन किए। 

अवकाश प्राप्ति के बाद ये अपनी इच्छानुसार कई कॉलेज के डायरेक्टर व चेयरमैन के रूप मे अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।

 ___________________________________




You are eternal

Man you are scared, 

 You are eternal. 

May you be immortal 

How do you have fear? 


Whoever has come will go 

King, Poor or Fakir."

Will not be able to stop us, 

Be it a saint or a pir. 


We will follow human religion, 

Will live a life of love

Religion is our one, 

 Duties are our noble cause.


Philanthropy is a mantra, 

Sadhana is a machine. 

Human, don't be afraid 

Stay on the path of Duty. 


Death is irreplaceable 

 Then how afraid you are 

Go ahead go ahead 

 Keep moving on the path of Duty.

Poet ~ S Chaudhary

____________________________________________

About the poet ~ Whatever is written about them is very less. In short, He has traveled from bottom to Top. I consider myself fortunate that I had the opportunity to get study with you in B. Ed. I am convinced of your teaching style. You are the inspiration of all our trainee teachers. Even after retirement, there is no lack of learning capacity in you. 

Achievements and Degrees - M.A.in Hindi Literature & Pol. Sc., M. A. In Education & MA in  L. S. W , B.Ed , Ph.D , Diploma in Journalism, Diploma in Education, Diploma in Bengali Sahitya. Received Sahitya Ratna Award 

He started his career as a Centeral Teacher and with his passion and diligence he took up the position of Joint Director of Human Resources, Calcutta. 

After retirement, he is serving as director and chairman of many colleges as per his wish. 

___________________________________

Comments

Post a Comment

Popular Post

मनुस्मृति ग्रंथ का विरोध होता है क्यों?

अंग्रेजी साहित्य के जनक — Jeoffrey Chaucer का जीवनी।

शिक्षित बेरोजगारी - एक विकट समस्या l

अंग्रेजी साहित्यिक विकास का सार

अंतर्मुखी व्यक्तित्व के अनोखे गुण l

हिन्दी भाषा पर व्यंग

अंग्रेज , इंग्लैंड का मूलनिवासी नही, बल्कि वो प्रवासी थे।

जगदेव बाबु :- एक महान क्रांतिकारी नेता l

क्रांतिकारी कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’

भारत रत्न : जननायक कर्पूरी ठाकुर एक समाजवादी नेता