युवा पीढ़ी को ग्रामीण समाज से नफरत है क्यों?


अवधेश कुमार 

समाजवाद क्या है? आज के युवा पीढ़ी ग्रामीण समाज से इतना नफरत क्यों करता है? 

समाजवाद से मार्क्सवाद(साम्यवाद), मार्क्सवाद से लेलिनवाद, लेनिनवाद से स्टालिनवाद, स्टालिनवाद से माओवाद और माओवाद से नक्सलवाद इत्यादि समाजवाद की ही देन है। समाजवाद एक बहुत ही लंबी टर्म है इसकी व्याख्या सीमित  शब्दों में करना बहुत ही मुश्किल है।समाजवाद का प्रयोग विभिन्न विषयों में भिन्न-भिन्न प्रकार से किया गया है।जैसे राजनीतिक शास्त्र ,समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र एवं अर्थशास्त्र में इसका वर्णन अलग अलग अर्थों में किया गया है।

भारत में समाजवाद का सामान्य अर्थ में परिभाषित करना हो तो प्राय: ग्रामीण समाज का उदाहरण दिया जाता है। जिसका तात्पर्य एक सामाजिक समूह या संगठन से होता है जोआपदा, विपत्ती, सुख-दुख को अपने साथ बांटते हैं। समाज के निर्माण में कुछ प्रमुख व्यक्ति होते हैं जिनके द्वारा समाज का निर्माण एवम् संचालन किया जाता है। वे लोग समाज चलाने के लिए नियम एवं कानून बनाते हैं जिन्हें सही मायने में समाजवाद का अर्थ एवं विचारधारा की समझ भी नहीं होती है।दुष्यंत कुमार की लिखी हुई ग़ज़ल वर्तमान स्थिति में बिल्कुल सटीक बैठती है l मैं और आप, हम सभीको  मिलकर इस पारम्परिक समाज को सुधारने का प्रयत्न अवश्य करना चाहिए l

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।
ग्रामीण परम्परावादी समाजवाद का मैं भी परम विरोधी हूं इसके निम्नलिखित कारण है।

(1)समाज के संचालक, सदस्यों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं मानों वे मानव समाज के बादशाह  हो और समाज उनकी जागीर।

(2)सामाजिक नियम मजबूत पक्ष  द्वारा बनाया जाता है एवं कमजोर पक्षों को इसका पालन करना पड़ता है।

(3)ग्रामीण समाज जाति पर एवं क्षेत्र पर आधारित होती है जो जातिवाद एवं क्षेत्रवाद को बढ़ावा देती है एवं सामाजिक एकता में बाधा उत्पन्न करती है।

(4)समाज दहेज प्रथा को बढ़ावा देता है समाज में लोग अपने स्टेटस को बनाए रखने के लिए शादी विवाह में समर्थ से ज्यादा खर्च करते हैं ताकि समाज के लोग उसकी प्रशंसा करें।

(5)ग्रामीण समाज का अपना एक अलग नियम कानून (संविधान) होता है जिसे भारतीय संविधान से कोई मतलब नहीं। अंतर्जातीय विवाह, प्रेम विवाह पर फैसला सुनाते हुए हत्या (honour Killing )  करने का आदेश दे देते हैं। हरियाणा का खाप पंचायत इसका प्रमुख उदाहरण है।

(6)ग्रामीण समाज महिला सशक्तिकरण का परम विरोधी होता है कोई महिला अपनी इच्छा अनुसार कार्य नहीं कर सकती, मनपसंद पहनावा नहीं पहन सकती, लैंगिक असमानता व्याप्त होता है।

(7)निम्न वर्ग, गरीब & हाशिए पर खड़े लोगों एवं अशिक्षित लोगों कि मानव अधिकार के साथ-साथ मौलिक अधिकार भी हनन किया जाता है।

(8) अच्छे काम करने पर लोग तारीफ करें या ना करें लेकिन गलती होने पर उसका शिकायत करना नहीं भूलते। लोग किसी के गलती होने का इंतजार करते हैं मानों जैसे आलोचना करने के करने के लिए वे जन्म लिया हो।

(9)शिक्षित व्यक्ति और ग्रामीण समाज को बदलना चाहता है एवं वैज्ञानिकता के आधार पर परिवर्तन लाना चाहता है तो रूढ़िवादी विचारधारा के लोग एक होकर अपनी   कुविचारों से उसे नीचा दिखाने का कार्य करते हैं।
(10) ग्रामीण समाज के लिए एक ही कहवत फिट बैठती है गदहा गधे का सिर खुजलाता है।(fool praises fools.) 

वर्तमान समय में भारतीय समाज अनेक सामाजिक समस्याओं से पीड़ित है जिनके निराकरण के लिए राज्य एवं समाज द्वारा मिलकर प्रयास किये जा रहे हैं। भारतीय समाज की प्रमुख समस्याओं में जनसंख्या मे़ बढ़ौत्तरी, निर्धनता, बेरोजगारी , असमानता, अशिक्षा, गरीबी, बाल श्रमिक, श्रमिक असंतोष, भ्रस्टाचार, नषाखोरी, जानलेवा बीमारियां, दहेज प्रथा, बाल विवाह विवाह विच्छेद, जातिवाद अस्पृश्यता, बाल अपराध, भ्रूण हत्या बेटा बेटी में भेदभाव, की समस्या ये सभी समाजिक समस्याअें के अन्तर्गत आती है।

                   भारत में समाजवाद के प्रनेता महान समाजवादी व्यक्ति डॉ राम मनोहर लहिया थे उन्होंने समाजवाद के बारे में गांधी जी से बात की लेकिन  ,1948 में उनकी हत्या के पहली बार असफल हो गए। दूसरी बार 1954 में BR अम्बेदकार  के मृत्यू के बाद। नेहरू और लोहिया के विचारधारा अलग अलग थे।नेहरू के मृत्यु 1964 मे होने के  बाद लोहिया जी फिर से तीसरी बार जय प्रकाश नारयण के साथ प्रयास करना चाहा लेकिन 12 October 1967 को लोहिया ji की मौत हो गई और समाजवाद का सपना अधुरा रह गया। संविधान में 42 वें संशोधन 1976 के दौरान समाजवाद शब्द को जोड़ा गया लेकिन इसका प्रयोग भारत में अभी तक नहीं किया गया।जिस प्रकार लोहिया जी चाहते थे।

जेपी एवं लोहिया के अनुसार समाजवाद एक ऐसा वर्ग हीन समाज होता है जिसमें व्यक्तिगत संपत्ति के लिए मजदूरों शोषण नहीं होता है जिसमें समस्त सम्पत्ती राष्ट्र की होती है और जहां आय की अधिक असमानता नहीं हो। किसी प्रकार  समाज में आर्थिक शक्ति कुछ लोगों के हाथ में केंद्रित नहीं होने दी जाती हैl यह असमानता के खिलाफ हैl समाज के सभी व्यक्तियों के बीच किसी प्रकार की कोई भेदभाव नहीं होनी चाहिए और उत्पादन के जितने भी साधन हैं उस पर जनता का अधिकार होने चाहिएl

ब्लॉग लेखक - अवधेश कुमार 


Socialism is the result of socialism from Marxism (Communism), Marxism to Lelinism, Leninism to Stalinism, Stalinism to Maoism and Maoism to Naxalism etc. Socialism is a very long term, it is very difficult to explain it in limited terms. Socialism has been used in different ways in different subjects. Like political science, sociology, philosophy and economics, it has been described in different ways. has gone.

If we want to define socialism in the general sense, then often the example of rural society is given. Which means a social group or organization that shares disaster, disaster, happiness and sorrow with itself. There are some key persons in the construction of a society by which the society is built and operated. Those people make rules and laws to run the society, which do not even truly understand the meaning and ideology of socialism. 


I am also the ultimate adversary of rural traditional socialism for the following reasons.

(1) The directors of society treat members as if they are the rulers of human society and society is their property.

(2) Social rules are made by the strong side and the weak parties have to follow it.

(3) Rural society is based on caste and region which promotes casteism and regionalism and hinders social unity.

(4) Society promotes dowry system People in the society spend more than able to get married to maintain their status so that the people of the society praise it.

(5) Rural society has its own separate law (constitution) which is not related to Indian constitution. Inter-caste marriages give orders for killing (honor killing), ruling on love marriage. The Khap Panchayat of Haryana is a prime example.

(6) Rural society is the ultimate antidote to women's empowerment. No woman can act as she wishes, cannot wear favorite attire, gender inequality prevails.

(7) Along with human rights of the lower class, poor & marginalized people and uneducated people, fundamental rights are also violated.

(8) People praise or not to do good work, but do not forget to complain about the mistake. People wait for someone to make a mistake as if they were born to criticize.

(9) If the educated person wants to change the rural society and bring change on the basis of scientism, then the people of orthodox ideology work together to degrade it with their ideas.
(10) The only saying that fits the head of a donkey ass is fit for rural society. (Fool praises fools.) 

At present, Indian society is suffering from many social problems, which are being jointly tried by the state and society for their solution. Major problems of Indian society include increase in population, poverty, unemployment , inequality, illiteracy, poverty, terrorism , infiltration, child labor, labor dissatisfaction, student dissatisfaction, corruption , intoxication, fatal diseases, dowry , child marriage , feticide, Problem of divorce , child crime , alcoholism , casteism , untouchabilityThe problem of these comes under all social problems.

                   Dr. Ram Manohar Lahia, the great socialist man who was the pioneer of socialism in India, spoke to Gandhiji about socialism but, for the first time after his assassination in 1948, failed. The second time after the death of BR Ambedkar in 1954. Nehru and Lohia had different ideologies. After Nehru's death in 1964, Lohia ji tried again for a third time with Jai Prakash Narayan but on 12 October 1967 Lohia ji died and the dream of socialism remained unfulfilled. The term Socialism was added to the Constitution during the 42nd Amendment 1976, but it has not yet been used in India, as Lohia wanted.
According to JP and Lohia "Socialist society is a classless society in which workers are not exploited for personal property in which the entire property belongs to the nation and where there is not much inequality of income. Somehow economic power in society It is not allowed to be centered in the hand.

Blog Author - Awadhesh Kumar 


Awadhesh English Classes 📱 9304442496




Popular Post

शिक्षित बेरोजगारी - एक विकट समस्या l

अंग्रेजी साहित्य के जनक — Jeoffrey Chaucer का जीवनी।

मनुस्मृति ग्रंथ का विरोध होता है क्यों?

क्रांतिकारी कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’

जगदेव बाबु :- एक महान क्रांतिकारी नेता l

अंग्रेजी साहित्यिक विकास का सार

अंतर्मुखी व्यक्तित्व के अनोखे गुण l

हिन्दी भाषा पर व्यंग

कलम की ताकत

अखण्ड भारत का निर्माता - मौर्य सम्राट चक्रवर्ती अशोक महान