शिक्षा की सच्चाई l
अवधेश कुमार
क्या है? शिक्षा का सच।
आज पढ़ा लिखा व्यक्ति अनपढ़ है क्योंकि शिक्षा जीवन की सार हैं। वैसे शिक्षा प्राप्त करने का क्या आशय है जिसे प्राप्त करने के बाद भी मानव व्यवहार में किसी प्रकार का उचित सुधार ना हो।
संक्षेप में कहें तो वैसे लोग शिक्षित हैं जो किसी भी हालात में साहस और अकलमंदी से काम करना तय करते हैं अगर उनमें अकल मंदी और बेवकूफी, अच्छे और बुरे, सौम्यता और अश्लीलता के बीच चुनाव करने की काबिलियत है तो उनके पास अक्षर की डिग्रियां हो या ना हो सही मायने में वही शिक्षित होता हैl किसी व्यक्ति की शिक्षा उसकी डिग्री से नहीं बल्कि उसकी व्यवहार से तय होती हैl
साक्षर का संबंध वैसे व्यक्ति से हैl जो लिखना पढ़ना और समझना जानता हो, केवल हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति को हम साक्षर की श्रेणी में नहीं रख सकते हैंl जबकि शिक्षा जीवन पर्यंत में चलने वाली प्रक्रिया है इसका अंत कभी नहीं हो सकता l हमें व्यवहारिक ज्ञान की शिक्षा जीवन भर लेनी पड़ती हैl
महान अमेरिकन शिक्षा शास्त्री,दार्शनिक व् मनोवैज्ञानिक जॉन डीवी ने अपने शब्दों के माध्यम से शिक्षा को परिभाषित किया है
"Education means the development of innate power of the child which aqainting and adjustment with culture of society." --John Dewey
उपर्युक्त कथन का आशय है कि शिक्षा बालक के जन्मजात शक्तियों का विकास है जो उसे समाज की संस्कृति से परिचित कराता है और समाज के वातावरण के अनुरूप ढालने में मदद करता है।
अतः हम कह सकते हैं कि बालक की सोई हुई शक्तियों को जगाना ही शिक्षा है।मगर ऐसा तब संभव है जब हम जान ले की कौन-कौन सा बालक कौन-कौन सी प्रतिभा के साथ पैदा हुआ है एवम् उसके शरीर एवं मन मस्तिष्क में कौन सी शक्तियां सोई हुई है।
इसका अर्थ क्या हुआ कि शिक्षक पहले हर बालक को पढ़-पढ़ कर पहचान करें कि वह क्या है? उसकी प्रदत प्रतिभा क्या है महान भारतीय अंग्रेजी साहित्य के हैं लेखक माननीय चेतन भगत ने अपने उपन्यास में दिखाने का काम किया है।जिसे डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के द्वारा थ्री इडियट्स फिल्म के द्वारा दिखाने का प्रयास किया गया है।
उचित शिक्षा का तात्पर्य है कि शिक्षक के द्वारा बालक के आंतरिक शक्तियों के देखते हुए उसके रुचि के अनुसार शिक्षा दी जाए तभी शिक्षा का अर्थ सार्थक होगा। केवल नौकरी प्राप्त करना और आजीविका चलाना ही शिक्षा का मूल उद्देश्य नहीं है बल्कि शिक्षा सर्वप्रथम हमें एक सभ्य नागरिक बनाती हैl पढ़ा लिखा होने से अच्छा लिखा होने से अच्छा है पढ़ते लिखते रहिए।
ब्लॉग लेखक :- अवधेश कुमार
Today the educated person is illiterate because education is the essence of life. By the way, what is the point of getting education that even after receiving it, there is no proper improvement in human behavior.
In short, people who are educated who decide to work with courage and wisdom in any situation, if they have the ability to choose between a senseless recession and stupidity, good and bad, mildness and vulgarity, then they have alphabetic degrees. Whether or not he is truly educated. A person's education is not determined by his degree but by his behavior.
The literate is related to a person who knows how to read and understand writing, we cannot put only the person signing it as literate. While education is a life-long process, it can never end. We need practical knowledge. Education has to take a lifetime.
The great American philosopher, philosopher and psychologist John DV has defined education through his words
"Education means the development of innate power of the child which aqainting and adjustment with culture of society." --John Dewey
The above statement implies that education is the development of the innate powers of the child, which makes him familiar with the culture of the society and helps in adapting it to the environment of the society.
Therefore, we can say that education is to awaken the sleeping powers of a child. But this is possible when we know which child is born with which talent and who is in his body and mind. C powers are asleep.
What does it mean that the teacher must first read each child and identify what it is? His genius is what great Indian English literature writer Honorable Chetan Bhagat has done in his novel, which has been attempted by Director Rajkumar Hirani through the film Three Idiots.
Proper education means that in view of the intrinsic strengths of the child by the teacher, according to his interest, education will be meaningful. Just getting a job and earning a livelihood is not the primary purpose of education, but education first makes us a decent citizen. Keep writing while reading is better than being written.
Blog Author: - Awadhesh Kumar
If u enjoy & understand this article,Plz click on SHARE button.
Comments
Post a Comment